{"_id":"5d1d8d538ebc3e3c6609b897","slug":"woman-find-husband-on-tiktok-video-who-fled-from-home-three-years-ago","type":"story","status":"publish","title_hn":"तीन साल पहले घर से भागा पति, टिक टॉक ने ढूंढने में की पत्नी की मदद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तीन साल पहले घर से भागा पति, टिक टॉक ने ढूंढने में की पत्नी की मदद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Thu, 04 Jul 2019 10:53 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
बचपन से ही हम कुंभ के मेले में खोने वाली बात सुनते आए हैं। जिसपर कहा जाता है कि खोए हुए लोग किस्मत से ही दोबारा मिल पाते हैं। लेकिन इस तकनीकी दुनिया में अब ऐसी कई चीजें हैं, जो लोगों को अपने खोए अपनों से मिलवा देती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है तमिलनाडु में भी। यहां एक महिला की टिक टॉक ने उसके पति को ढूंढने में मदद की है।

Trending Videos
तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में रहने वाली दो बच्चों की मां जयाप्रदा बीते तीन साल से अपने पति का इंतजार कर रही है। उसका पति सुरेश करीब तीन साल पहले घर से भाग गया था। जयाप्रदा ने 15 सेकेंड के एक टिक टॉक वीडियो में अपने पति को ढूंढ लिया, जो वीडियों में डांस कर रह था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने पति को टिक टॉक पर देखने के बाद जयाप्रदा ने एफआईआर दर्ज करवाई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरेश वीडियो में अपने किसी रिश्तेदार के साथ दिखाई दे रहा है। अपने पति को वीडियो में देखते ही जयाप्रदा विल्लुपुरम पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिसकर्मी को विडियो दिखाई।
मूल रूप से कृष्णागिरी के रहने वाले सुरेश को पुलिस ने राज्य के होसुर शहर में ढूंढ निकाला है। सुरेश ने पुलिस से कहा है कि वह पारिवारिक मतभेद के कारण साल 2016 में घर से भाग गया था। पुलिस द्वारा परामर्श दिए जाने के बाद सुरेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के पास वापस लौटने के लिए मान गया है।
लेकिन टिक टॉक से जुड़ी कई बुरी खबरें भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 24 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली थी। उसके दो बच्चे भी हैं। ये मामला भी तमिलनाडु का ही है। हुआ ये था कि टिक टॉक अधिक इस्तेमाल करने को लेकर उसे उसके पति ने डांट दिया था। जिसके बाद उसने जहर पीने के बाद अपना वीडियो बनाया और सिंगापुर में रह रहे पति को शेयर किया। बता दें चीनी एप टिक टॉक के भारत में करीब 20 करोड़ यूजर्स हैं।