महाराष्ट्र: एनसीपी कार्यकर्ता ने महिला सरपंच को टीकाकरण केंद्र पर पीटा, वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, टीकाकरण केंद्र पर मामूली बात को लेकर सरपंच और राकांपा कार्यकर्ता के बीच बहस हुई थी, जिसपर कार्यकर्ता सुजीत ने महिला सरपंच के साथ मारपीट शुरू कर दी। हालांकि, वहां मौजूद महिलाओं ने महिला सरपंच को बचा लिया। घटना के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

विस्तार

बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर टीकाकरण केंद्र पर सरपंच और राकांपा कार्यकर्ता के बीच विवाद हुआ, जिसपर राकांपा कार्यकर्ता सुजीत कलभोर अपना आपा खो बैठा और महिला सरपंच गौरी गायकवाड़ की पिटाई शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सरपंच गायकवाड़ कुर्सी पर बैठी हुई हैं और कार्यकर्ता कुर्सी गिराकर उनकी पिटाई कर रहा है। हालांकि, वहां मौजूद महिलाओं ने महिला सरपंच को उठाकर संभाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
भाजपा ने कार्रवाई की मांग की
इधर भाजपा ने इस घटना की निंदा की है। भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह बेहद कष्टप्रद है। चित्रा वाघ ने मराठी में ट्वीट किया "पैर के तलवों की आग सिर तक जा रही है, पुणे के पास कदमवकवस्ती गांव के निर्वाचित सरपंच गौरी गायकवाड को पीटा गया है!
हे धक्कादायक चीड आणणारं आणि तळपायाची आग मस्तकापर्यंत नेणारं आहे !
पुण्याजवळील कदमवाकवस्ती गावच्या लोकनिर्वाचित सरपंच @GauriCGaikwad यांना मारहाण झालीय !
मारहाण करणारा कोण? तर तो आहे @NCPspeaks चा !…..(१/२)@PuneCityPolice @CPPuneCity @Dev_Fadnavis @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/IKZs4Bakts — Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) September 3, 2021
न्याय की मांग कर रही महिला सरपंच
वहीं, पीड़ित सरपंच गायकवाड़ अस्पताल में इलाज करा रही हैं। सरपंच गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। सरपंच जब अच्छा काम कर रही है तो उसके साथ मारपीट की जा रही है। राकांपा कार्यकर्ताओं ने एक महिला पर हाथ उठाया है।
पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की
इधर पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सरपंच गायकवाड़ और उनकी तीन सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, राकांपा कार्यकर्ता सुजीत कोलभोर पर भी केस दर्ज किया गया है।