Lal Quila Blast: दिल्ली धमाके पर दुनिया की नजर, ब्रिटेन से अमेरिका तक; जानें वैश्विक मीडिया ने क्या-क्या कहा
दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार धमाके ने वैश्विक मीडिया का ध्यान खींचा। न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर अलजजीरा समेत कई वैश्विक अखबारों ने घटना को प्रमुखता दी, जहां व्यस्त इलाके में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में लाल किले की ऐतिहासिक पहचान और देशभर में बढ़ाए गए सुरक्षा अलर्ट का भी उल्लेख किया गया। आइए जानते है कि किसने क्या लिखा?
विस्तार
दुनिया के मीडिया ने दिल्ली धमाकों पर विस्तृत खबरें दी हैं। ज्यादातर ने 17 वीं शताब्दी के मुगल निर्मित लाल किले के लिए दुनिया भर के पयर्टकों की दिवानगी का भी जिक्र किया तो कई ने देश भर के कई शहरों के हाई अलर्ट पर होने को प्रमुखता दी है। द न्यूयॉर्कटाइम्स ने हेडिंग दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके में जानलेवा विस्फोट की खबर से लिखा कि पुलिस ने कार विस्फोट में लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन उसने सटीक संख्या नहीं बताई और न ही विस्फोट के कारणों का खुलासा किया।
सोमवार को शाम के व्यस्त समय में दिल्ली के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक कार में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट भारत की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला इलाके के पास एक मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां अक्सर भीड़ रहती है और यह पुराने शहर के बड़े बाजारों की ओर जाता है।
बीबीसी- हजारों पर्यटक लाल किले के दीदार को हैं पहुंचते
ब्रिटिश मीडिया बीबीसी ने लिखा, भारत की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में हुए धमाके से राजधानी दहल उठी। कम से कम 8 लोगों की मौत की आशंका। ब्रिटिश मीडिया ने लिखा, देश भर के कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें:- Lal Quila Blast: फिदायीन हमले की ओर इशारा... कार में सवार थे तीन संदिग्ध, लोगों ने इन्हें मरते हुए देखा
धमाके की वजह का पता नहीं- द डॉन
पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने लिखा, दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। धमाका पुरानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। धमाके की वजह का अभी पता नहीं चल सकी है। इसके साथ पीएम की प्रतिक्रिया भी साझा की है।
द गार्डियन- भारत के पीएम लाल किले से देते हैं स्वतंत्रता दिवस का सालाना भाषण
द गार्डियन ने लिखा दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किला स्मारक के बाहर एक कार विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। लाल किला 17वीं सदी का एक विशाल मुगल महल है और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। और यहीं पर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर वार्षिक भाषण देते हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Blast: फॉरेंसिक जांच के शुरुआती नतीजे... तकनीकी व योजनाबद्ध था हमला; इसलिए कहा जा रहा अत्याधुनिक धमाका
अलजजीरा- मुंबई में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी
कतर मीडिया अलजजीरा ने लिखा नई दिल्ली के लाल किले के पास भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुआ जानलेवा विस्फोट, पुलिस का कहना है कि भारतीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए एक कार विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं। स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने बताया कि सोमवार को हुए इस विस्फोट में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, विस्फोट के बाद पड़ोसी उत्तर प्रदेश और भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सीएनएन- पूरे भारत में विरासत स्थल समेत कई प्रमुख क्षेत्र हाई अलर्ट पर
सीएनएन ने लिखा, सोमवार को भारतीय राजधानी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला स्मारक के पास एक मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक कार विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अनुसार, विस्फोट के बाद पूरे भारत में हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, सरकारी भवन, विरासत स्थल और अन्य प्रमुख क्षेत्र हाई अलर्ट पर हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.