सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Wrestlers Protest: meditator Babita Phogat said, the problem of wrestlers will be resolved within 72 hours

Wrestlers Protest: घूमने लगी है बृजभूषण शरण सिंह की कुर्सी, केंद्र सरकार और भाजपा समझ रही है '72 घंटे' की कीमत

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Thu, 19 Jan 2023 07:31 PM IST
सार

Wrestlers Protest: फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार का कहना है कि पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है। अब उनके साथ कुश्ती संघ में ऐसी हरकत होना, सिर को शर्म से झुका देती है। केवल हरियाणा प्रदेश की सभी खापें ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों की खापें भी पहलवानों की लड़ाई में शामिल हो सकती हैं...

विज्ञापन
Wrestlers Protest: meditator Babita Phogat said, the problem of wrestlers will be resolved within 72 hours
Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के साथ अन्य पहलवान - फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को सरकार की तरफ से पहलवानों के मामले में मध्यस्थता कर रही कुश्ती खिलाड़ी एवं भाजपा नेता, बबीता फोगाट ने कहा, 72 घंटे के अंदर पहलवानों की समस्या का हल हो जाएगा। उनकी मांग पूरी होगी। इस बात पर पहलवानों ने कहा, वे तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे, जब तक बृजभूषण शरण सिंह को हटा नहीं दिया जाता। हरियाणा की फोगाट खाप, पहलवानों के समर्थन में उतर गई हैं। विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है। हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश में भी सर्वजातीय सर्वखाप पंचायतों से संपर्क किया जा रहा है। अगर बृजभूषण शरण सिंह को नहीं हटाया जाता, तो ये संगठन, दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच सकते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक किसान नेता जो इन पहलवानों का समर्थन करने पहुंचे थे, उन्होंने कहा, सरकार को कार्रवाई में देरी नहीं करनी चाहिए। दिल्ली और उसके आसपास के कई राज्यों की खाप पंचायतें एवं अन्य समुदाय, जंतर मंतर पर आने से गुरेज नहीं करेंगे।

Trending Videos

दूसरे राज्यों की खापें भी पहलवानों की लड़ाई में शामिल होंगी

फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार का कहना है कि पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है। अब उनके साथ कुश्ती संघ में ऐसी हरकत होना, सिर को शर्म से झुका देती है। केवल हरियाणा प्रदेश की सभी खापें ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों की खापें भी पहलवानों की लड़ाई में शामिल हो सकती हैं। दिल्ली के पालम 360 खाप पंचायत के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, इस मामले में कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार उसे हटा दे। बिना कार्रवाई के ये मामला शांत नहीं होगा। हालांकि सरकार, बृजभूषण शरण सिंह को 72 घंटे में हटा देगी, ऐसी उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार हमारे पहलवानों को दिल्ली आने से रोक रही

हरियाणा और राजस्थान में भी इस मामले को लेकर कई समुदायों से संपर्क किया जा रहा है। वहां से भी बड़ी संख्या में लोग दिल्ली कूच कर सकते हैं। पहलवान, बजरंग पुनिया, सोमवीर और जोगेंद्र सिंह ने बताया, सरकार हमारे पहलवानों को दिल्ली आने से रोक रही है। संभव है कि दो दिन में केरल तक के खिलाड़ी दिल्ली पहुंच जाएं। शुक्रवार को कई दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। इस मामले में हरियाणा भाजपा को विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश पहलवान हरियाणा के हैं और वे जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में भाजपा की राह मुश्किल हो सकती है। कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस मामले में पहलवानों के साथ आ गए हैं। प्रियंका गांधी ने भी पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है।

सामने आने लगे हैं राजनीतिक दल

आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात और कई दूसरे नेता भी जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं। विपक्षी दलों ने भी इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा है। हरियाणा में भाजपा के साथ सरकार में शामिल जजपा ने इस मामले में कहा, खिलाड़ियों को न्याय मिले। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, यह बेहद दुर्भाग्य और शर्म की बात है कि देश का गौरव हमारे खिलाड़ियों को आज सड़कों पर धरना देना पड़ रहा है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप गंभीर व चिंताजनक हैं। इनकी निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार।

भाजपा पर भरोसा कैसे करें पहलवान

हालांकि इस मामले में भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट मध्यस्थता कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि 72 घंटे में जैसा खिलाड़ी चाहते हैं, वैसा ही होगा। ये अलग बात है कि मात्र इस भरोसे पर पहलवान, अपना प्रदर्शन खत्म करने के लिए तैयार नहीं हुए। एक किसान नेता, जो जंतर-मंतर पर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि भाजपा नेता और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह का मामला जानबूझकर लटकाया जा रहा है। इसे ठाकुर और जाट राजनीति से जोड़ने का प्रयास हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed