{"_id":"5d4046f38ebc3e6ca2660b56","slug":"zakir-naik-called-charges-against-him-fictious-interpol-hit-nia","type":"story","status":"publish","title_hn":"जाकिर नाइक ने अपने खिलाफ आरोपों को फिर नकारा, इंटरपोल से लगा एनआईए को झटका","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
जाकिर नाइक ने अपने खिलाफ आरोपों को फिर नकारा, इंटरपोल से लगा एनआईए को झटका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Tue, 30 Jul 2019 07:02 PM IST
विज्ञापन

जाकिर नाइक
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
मलयेशिया में रह रहे विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की कोशिशों में जुटी एनआईए को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंटरपोल ने इस संबंध में उसके अनुरोध को खारिज कर दिया। इंटरपोल ने 22 जुलाई को एनआईए के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी।

Trending Videos
इंटरपोल ने नाइक के खिलाफ आरोपों को अस्पष्ट व निराधार करार देते हुए एनआईए के अनुरोध को खारिज कर दिया और कहा कि भारतीय अधिकारी उसके बारे में विश्वसनीय साक्ष्य पेश करने और उचित प्रक्रिया के पालन में नाकाम रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों का कहना है कि एनआईए नए सिरे से जाकिर के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग कर सकती है और इसके लिए जल्द ही नया प्रस्ताव इंटरपोल को सौंपा सा सकता है। इस बीच जाकिर नाइक ने खुद पर लगे आरोपों को एक बार फिर खारिज किया और इन्हें काल्पनिक करार दिया।
बता दें कि जांच एजेंसी ने नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए सबसे पहले 2016 में अनुरोध किया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन दो महीने बाद ही इसे रद्द कर दिया गया, जिसके बाद से ही एनआईए इस दिशा में लगातार प्रयासरत रही, लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है।