सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Zubeen Garg death probe: Viscera report by Oct 10, says Assam CM; urges return of key suspects

Zubeen Case: CM बोले- जहर की खबर आरोपी के बयान पर आधारित, पुलिस ने नहीं की पुष्टि; 10 अक्तूबर को विसरा रिपोर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 05 Oct 2025 08:54 AM IST
सार

गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच में नया मोड़ आया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि जुबिन के शरीर की विसरा रिपोर्ट 10 अक्तूबर तक आएगी और अगले दिन पूरे तथ्य सामने आएंगे। पुलिस हर गवाह के बयान दर्ज कर रही है, लेकिन मीडिया में जहर देने की खबर केवल एक आरोपी के बयान पर आधारित है।

विज्ञापन
Zubeen Garg death probe: Viscera report by Oct 10, says Assam CM; urges return of key suspects
हिमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े जांच के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जुबीन गर्ग के शरीर की विसेरा जांच की रिपोर्ट 10 अक्तूबर तक आने की उम्मीद है, और अगले दिन तक इसके पूरे विवरण सामने आ जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस हर गवाह के बयान को ध्यानपूर्वक मामले की डायरी में दर्ज कर रही है, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल की मीडिया रिपोर्ट में जहर देने की बात केवल एक आरोपी के बयान पर आधारित है, यह पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Kolkata: 'कोलकाता सुरक्षित नहीं', आरजी कर रेप पीड़िता के माता-पिता ने एनसीआरबी की रिपोर्ट को बताया भ्रामक
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएम सरमा ने असमवासियों से की अपील
इस दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने असमवासियों से अपील की कि जो मुख्य संदिग्ध सिंगापुर में हैं, उनके जल्द लौटने के लिए दबाव डालें। उन्होंने कहा कि यदि ये लोग लौटे बिना रह गए, तो जांच पूरी नहीं हो पाएगी। बता दें कि इस मामले में श्यामकनु महंता, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर और अमृतप्रवा पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं।

गायक के बैंडमेट ने किया जहर देने का दावा
जुबीन गर्ग कथित तौर पर सिंगापुर में नौका यात्रा के दौरान जहर दिए जाने का शिकार हुए थे। उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकनु महंता पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी स्थान इसलिए चुना ताकि साजिश को छिपाया जा सके। गायक के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया कि उनकी मौत को अकस्मात घटना के रूप में दिखाने की साजिश रची गई थी। जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने की घटना में निधन हो गए थे। जांच में पाया गया कि उस समय सिद्धार्थ शर्मा ने संदिग्ध व्यवहार किया और गाते समय उन्होंने कहा 'जाबो दे, जाबो दे' (छोड़ दो, छोड़ दो)।

यह भी पढ़ें - ED: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑक्टा एफएक्स पर ईडी का शिकंजा, 800 करोड़ की संदिग्ध आय की जांच; दुबई से भारत में संचालन

सीआईडी के सामने पेश हुए संदीपन गर्ग
सिंगापुर में जुबीन गर्ग के साथ यात्रा करने वाले असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग ने भी शनिवार शाम गुवाहाटी में सीआईडी के सामने पेश होकर मामले की जानकारी दी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जुबीन गर्ग की मौत में कोई जानबूझकर साजिश तो नहीं हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed