सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Kathua News ›   A dump truck carrying construction materials fell into a 500-foot-deep gorge, killing one person and injuring another.

Kathua News: निर्माण सामग्री लेकर जा रहा डंपर 500 फीट गहरी खाई में गिरा, एक की मौत, एक घायल

विज्ञापन
A dump truck carrying construction materials fell into a 500-foot-deep gorge, killing one person and injuring another.
गहरी खाई में लुढका डंपर स्रोत अन्य।
विज्ञापन
बिलावर। निर्माण सामग्री लेकर सादरौता से बांजल भटवाल जा रहा डंपर शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर कलेड नाले के पास 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चालक और सहायक दोनों को बाहर निकाला। दोनों को उपजिला अस्पताल बिलावर ले गए जहां डॉक्टरों ने सहायक को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल डंपर चालक को जीएमसी कठुआ रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना के बाद परिजन में कोहराम मच गया।
Trending Videos

उपजिला अस्पताल पहुंचे परिजन ने बताया कि दौला गांव निवासी 36 वर्षीय संजय कुमार डंपर चालक हैं और इसी गांव के 38 वर्षीय उदय राम उनके साथ सहायक केे तौर पर काम करते थे। शुक्रवार की सुबह डंपर में निर्माण सामग्री भरकर दोनों सादरौता से बांजल भटवाल की तरफ जा रहे थे। सुबह आठ बजे के करीब डंपर जैसे ही कलेड नाले के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर लगभग 500 फीट गहरी खाई में गिर गया। डंपर के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी। आसपास के लोग घटना की आशंका से दौड़ पड़े और खाई में नीचे जाकर दोनों लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपजिला अस्पताल बिलावर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उदय राम को मृत घोषित कर दिया। संजय कुमार को जीएमसी कठुआ रेफर कर दिया। शाम तक वह बातचीत करने की हालत में नहीं थे। डॉक्टरों ने बताया कि हालत गंभीर है, इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उधर, स्थानीय पुलिस ने उदयराम के शव का पोस्टमार्टम कराया और दोपहर में परिजन को सौंप दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
हादसे के बाद पत्नी बदहवास, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
बिलावर। दौला गांव निवासी उदय राम की हादसे में मृत्यु की सूचना परिजन को मिली तो कोहराम मच गया। पत्नी बदहवास हो गईं। उनके तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार और गांव के लोग संभालने में जुटे थे। बड़ा लड़का जिसने इसी साल 12वीं पास की है परिवार के लोगों के साथ उपजिला अस्पताल बिलावर पहुंचा। यहां पिता का शव देखकर फफक पड़ा। एक-दो सदस्य उसे संभालने में जुट गए जबकि अन्य लोग कानूनी औपचारिकता पूरी कराने लगे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर दोपहर बाद परिजन को सौंप दिया। शव अपराह्न गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने बताया कि परिवार के भरण-पोषण का पूरा दारोमदार उदय राम पर था। उनकी मौत से पत्नी-बच्चे अनाथ हो गए हैं। बच्चों की पढ़ाई और भरण-पोषण की चिंता लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed