{"_id":"68f53b8eb585322974034567","slug":"animal-smuggling-attempt-under-the-guise-of-onions-fails-four-cattle-rescued-kathua-news-c-201-1-knt1009-125312-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: प्याज की आड़ में पशु तस्करी का प्रयास विफल, चार मवेशी बचाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: प्याज की आड़ में पशु तस्करी का प्रयास विफल, चार मवेशी बचाए
विज्ञापन

विज्ञापन
पंजाब से जम्मू की ओर जा रहे प्याज से लदे एक वाहन में मवेशियों को छिपाकर तस्करी करने का मामला सामने आया है। कठुआ की हटली चौकी पुलिस ने तस्करी के इस प्रयास को विफल कर दिया। इस कार्रवाई में चार मवेशी मुक्त कराए गए हैं। वाहन को जब्त कर लिया गया है। हालांकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। अब पुलिस वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर चालक की तलाश में जुटी है।
मामला शनिवार देर रात का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर के एक पिकअप वाहन में प्याज की बोरियों के नीचे मवेशी छिपाकर ले जाए जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच चिनाब टेक्सटाइल मिल्स के गेट नंबर सात के पास ट्रक का एक्सल टूट गया।
एक्सल टूटा और खुला तस्करी का राज
एक्सल टूटते ही वाहन रुक गया। इससे तस्करों के लिए भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। जब पुलिस टीम ने वाहन में तलाशी ली तो प्याज की बोरियों के नीचे क्रूरतापूर्वक ठूंसे हुए चार मवेशी पाए गए। पुलिस ने तुरंत मवेशियों को निकाला।
फरार आरोपी की तलाश जारी
हटली चौकी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। जब्त किए गए वाहन के नंबर से पुलिस को चालक और उसके साथियों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि तस्करी में शामिल पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है। कठुआ में लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैंं।
नए-नए तरीके अपनाकर पंजाब से की जा रही पशु तस्करी
हाल फिलहाल में पशु तस्करी को लेकर तस्करों द्वारा नए-नए तरीके सामने आ रहे है। इसमें तेल टैंकर से लेकर कभी ग्रॉसरी सामान की आड़ में तो कभी सब्जी की आड़ में तस्कर हथकंडे अपनाकर अमानवीय तरीके से पशु तस्करी को अंजाम देने में लगे है। पुलिस के मुताबिक मवेशी तस्कर ट्रकों में केवटी बना कर पंजाब की ओर से इन मवेशियों को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर जाते है। ज्यादातर मामले आधी रात को अंजाम दिए जाते है, जब स्थापित नाकों पर चेकिंग करना मुश्किल भरा काम होता है।

Trending Videos
मामला शनिवार देर रात का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर के एक पिकअप वाहन में प्याज की बोरियों के नीचे मवेशी छिपाकर ले जाए जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच चिनाब टेक्सटाइल मिल्स के गेट नंबर सात के पास ट्रक का एक्सल टूट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सल टूटा और खुला तस्करी का राज
एक्सल टूटते ही वाहन रुक गया। इससे तस्करों के लिए भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। जब पुलिस टीम ने वाहन में तलाशी ली तो प्याज की बोरियों के नीचे क्रूरतापूर्वक ठूंसे हुए चार मवेशी पाए गए। पुलिस ने तुरंत मवेशियों को निकाला।
फरार आरोपी की तलाश जारी
हटली चौकी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। जब्त किए गए वाहन के नंबर से पुलिस को चालक और उसके साथियों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि तस्करी में शामिल पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है। कठुआ में लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैंं।
नए-नए तरीके अपनाकर पंजाब से की जा रही पशु तस्करी
हाल फिलहाल में पशु तस्करी को लेकर तस्करों द्वारा नए-नए तरीके सामने आ रहे है। इसमें तेल टैंकर से लेकर कभी ग्रॉसरी सामान की आड़ में तो कभी सब्जी की आड़ में तस्कर हथकंडे अपनाकर अमानवीय तरीके से पशु तस्करी को अंजाम देने में लगे है। पुलिस के मुताबिक मवेशी तस्कर ट्रकों में केवटी बना कर पंजाब की ओर से इन मवेशियों को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर जाते है। ज्यादातर मामले आधी रात को अंजाम दिए जाते है, जब स्थापित नाकों पर चेकिंग करना मुश्किल भरा काम होता है।