{"_id":"68f53cd86623837f6f095a37","slug":"dhanteras-and-diwali-shopping-booms-from-automobile-to-jewellery-market-kathua-news-c-201-1-knt1006-125327-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: धनतेरस और दीपावली की खरीदारी से ऑटोमोबाइल से आभूषण बाजार तक धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: धनतेरस और दीपावली की खरीदारी से ऑटोमोबाइल से आभूषण बाजार तक धूम
विज्ञापन

हीरानगर के चडवाल में दीपावली से पूर्व लोगों ने की खरीदारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शहर में दीपावली की तैयारियों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। त्योहार के लिए की जाने वाली खरीदारी का सिलसिला शनिवार को धनतेरस से शुरू हुआ और दूसरे दिन रविवार को भी जोर-शोर से जारी रहा। इसके चलते शहर के मुख्य बाजारों में सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की भारी भीड़ रही। त्योहार ने दीये के व्यवसाय से लेकर ऑटोमोबाइल और आभूषण बाजार में नई जान डाल दी।
दरअसल इस वर्ष धनतेरस शनिवार को पड़ने के कारण जिन लोगों ने लोहे के सामानों की खरीददारी नहीं की थीए उन्होंने रविवार को बाजार का रुख किया। इन ग्राहकों ने विशेष रूप से बर्तनों की जमकर खरीद की जिसके कारण दोपहर बाद तक इन दुकानों पर अच्छी भीड़ बनी रही और कारोबार में तेजी दिखी।
ग्राहक मनोहर सिंह ने बताया कि वह हमेशा धनतेरस पर खरीदारी करते आए हैं, लेकिन इस बार शनिवार के संशय के कारण वह खरीदारी के लिए रविवार को परिवार सहित बाजार आए हैं।
मिट्टी के दीये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की दुकानों पर भारी भीड़
पारंपरिक पूजा सामग्री और सजावट के सामान की दुकानों पर जहां रौनक रही। वहीं बाजार में काफी संख्या में लोगों ने अलग-अलग प्रकार के मिट्टी के दीयों की खरीदारी की।
इसके साथ ही लोगों ने दीपावली पर पूजा के लिए माता लक्ष्मी और श्री गणेश की प्रतिमाएं भी बड़े पैमाने पर खरीदीं। दुकानदारों का कहना था कि पारंपरिक सजावटी वस्तुओं के प्रति लोगों का रुझान बरकरार है। इन वस्तुओं के अलावा ग्राहकों ने पूजन सामग्री, आकर्षक गिफ्ट आइटमों, और सजावट के सामान की जमकर खरीददारी की। इससे खुदरा विक्रेताओं के चेहरे पर चमक आ गई।
आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक्स में जबरदस्त कारोबार
बाजार में आभूषण के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने नए उपकरणों की खरीद की जो त्योहारों पर घर में समृद्धि लाने का प्रतीक मानी जाती है। व्यापारियों के अनुसार लगातार दूसरे दिन बाजार में ग्राहकों की भीड़ ने त्योहार की रौनक बढ़ा दी। व्यवसायियों ने मुस्कुराते हुए कहा कि कारोबार अपेक्षा के अनुरूप हुआ।
ऑटोमोबाइल शो-रूमों में कतारें
त्योहारी खरीदारी का सबसे बड़ा असर ऑटोमोबाइल बाजार पर दिखा। दोपहिया और चार पहिया वाहनों के शो-रूमों में ग्राहकों की भीड़ रही। कई ग्राहकों ने धनतेरस या उसके आसपास की डिलीवरी के लिए पहले से ही अपने वाहन बुक करा रखे थे। इन वाहनों की डिलीवरी लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें प्रमुख ऑटोमोबाइल शो-रूमों में देखने को मिलीं। शहर के शो-रूमों में कई ग्राहकों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

Trending Videos
दरअसल इस वर्ष धनतेरस शनिवार को पड़ने के कारण जिन लोगों ने लोहे के सामानों की खरीददारी नहीं की थीए उन्होंने रविवार को बाजार का रुख किया। इन ग्राहकों ने विशेष रूप से बर्तनों की जमकर खरीद की जिसके कारण दोपहर बाद तक इन दुकानों पर अच्छी भीड़ बनी रही और कारोबार में तेजी दिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राहक मनोहर सिंह ने बताया कि वह हमेशा धनतेरस पर खरीदारी करते आए हैं, लेकिन इस बार शनिवार के संशय के कारण वह खरीदारी के लिए रविवार को परिवार सहित बाजार आए हैं।
मिट्टी के दीये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की दुकानों पर भारी भीड़
पारंपरिक पूजा सामग्री और सजावट के सामान की दुकानों पर जहां रौनक रही। वहीं बाजार में काफी संख्या में लोगों ने अलग-अलग प्रकार के मिट्टी के दीयों की खरीदारी की।
इसके साथ ही लोगों ने दीपावली पर पूजा के लिए माता लक्ष्मी और श्री गणेश की प्रतिमाएं भी बड़े पैमाने पर खरीदीं। दुकानदारों का कहना था कि पारंपरिक सजावटी वस्तुओं के प्रति लोगों का रुझान बरकरार है। इन वस्तुओं के अलावा ग्राहकों ने पूजन सामग्री, आकर्षक गिफ्ट आइटमों, और सजावट के सामान की जमकर खरीददारी की। इससे खुदरा विक्रेताओं के चेहरे पर चमक आ गई।
आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक्स में जबरदस्त कारोबार
बाजार में आभूषण के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने नए उपकरणों की खरीद की जो त्योहारों पर घर में समृद्धि लाने का प्रतीक मानी जाती है। व्यापारियों के अनुसार लगातार दूसरे दिन बाजार में ग्राहकों की भीड़ ने त्योहार की रौनक बढ़ा दी। व्यवसायियों ने मुस्कुराते हुए कहा कि कारोबार अपेक्षा के अनुरूप हुआ।
ऑटोमोबाइल शो-रूमों में कतारें
त्योहारी खरीदारी का सबसे बड़ा असर ऑटोमोबाइल बाजार पर दिखा। दोपहिया और चार पहिया वाहनों के शो-रूमों में ग्राहकों की भीड़ रही। कई ग्राहकों ने धनतेरस या उसके आसपास की डिलीवरी के लिए पहले से ही अपने वाहन बुक करा रखे थे। इन वाहनों की डिलीवरी लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें प्रमुख ऑटोमोबाइल शो-रूमों में देखने को मिलीं। शहर के शो-रूमों में कई ग्राहकों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
हीरानगर के चडवाल में दीपावली से पूर्व लोगों ने की खरीदारी- फोटो : अमर उजाला