{"_id":"610019278ebc3ef75859a960","slug":"cattle-fair-kathua-news-jmu2403168158","type":"story","status":"publish","title_hn":"हीरानगर में प्रदेश का पहला पशुधन मेला आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हीरानगर में प्रदेश का पहला पशुधन मेला आज से
विज्ञापन

विज्ञापन
किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग की ओर से 28 जुलाई को मिनी स्टेडियम में पशुधन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हीरानगर में प्रदेश के पहले पशुधन मेले के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को प्रमुख सचिव नवीन चौधरी स्टेडियम में पहुंचे। यहां उन्होंने उपायुक्त राहुल यादव और पशुपालन विभाग के उच्च अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली।
उपायुक्त ने उन्हें बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों को यहीं पर एक से बढ़कर एक नस्ल के मवेशी मिलेंगे। पशुपालन विभाग के निदेशक विवेक शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार इतने बड़े मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला दो दिन तक चलेगा।
मेले मेें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि राज्यों से बेहतर नस्ल की गाय और भैंस लेकर लोग आएंगे, जिन्हें यहां बेचा और खरीदा जा सकेगा। उन पशुपालकों को फायदा होगा, जिन्हें दूसरे राज्यों में जाकर अच्छी नस्ल के मवेशी खरीदने पड़ते हैं और फिर उन्हें यहां लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि मेले में पशुपालकों के लिए पशुओं के बीमा, पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, टैगिंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Trending Videos
हीरानगर में प्रदेश के पहले पशुधन मेले के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को प्रमुख सचिव नवीन चौधरी स्टेडियम में पहुंचे। यहां उन्होंने उपायुक्त राहुल यादव और पशुपालन विभाग के उच्च अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने उन्हें बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों को यहीं पर एक से बढ़कर एक नस्ल के मवेशी मिलेंगे। पशुपालन विभाग के निदेशक विवेक शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार इतने बड़े मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला दो दिन तक चलेगा।
मेले मेें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि राज्यों से बेहतर नस्ल की गाय और भैंस लेकर लोग आएंगे, जिन्हें यहां बेचा और खरीदा जा सकेगा। उन पशुपालकों को फायदा होगा, जिन्हें दूसरे राज्यों में जाकर अच्छी नस्ल के मवेशी खरीदने पड़ते हैं और फिर उन्हें यहां लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि मेले में पशुपालकों के लिए पशुओं के बीमा, पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, टैगिंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।