{"_id":"691e21415aca649afd0ac826","slug":"eight-cattle-being-transported-under-the-cover-of-straw-freed-truck-driver-arrested-kathua-news-c-201-1-knt1009-126373-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: भूसे की आड़ में ठूंसकर ले जाए जा रहे आठ मवेशी मुक्त, ट्रक चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: भूसे की आड़ में ठूंसकर ले जाए जा रहे आठ मवेशी मुक्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब से जम्मू की ओर की जा रही पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार रात नाका चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भूसे की आड़ में छिपाकर रखे गए आठ मवेशियों को मुक्त कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रवेशद्वार लखनपुर पर ट्रक को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर पुलिस ने पाया कि भूसे के नीचे एक गोपनीय कैविटी बनाई गई थी, जिसमें मवेशियों को अमानवीय तरीके से ठूंसा गया था।
पुलिस ने तुरंत सभी आठ मवेशियों को मुक्त कराया और उन्हें सुरक्षित रूप से कीड़िया गंडियाल गोशाला में रखवाया। पुलिस ने इस तस्करी में संलिप्त ट्रक चालक राज मसी पुत्र रोमेश मसी निवासी कलानूर, गुरदासपुर, पंजाब को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने लखनपुर थाने में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रवेशद्वार लखनपुर पर ट्रक को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर पुलिस ने पाया कि भूसे के नीचे एक गोपनीय कैविटी बनाई गई थी, जिसमें मवेशियों को अमानवीय तरीके से ठूंसा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने तुरंत सभी आठ मवेशियों को मुक्त कराया और उन्हें सुरक्षित रूप से कीड़िया गंडियाल गोशाला में रखवाया। पुलिस ने इस तस्करी में संलिप्त ट्रक चालक राज मसी पुत्र रोमेश मसी निवासी कलानूर, गुरदासपुर, पंजाब को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने लखनपुर थाने में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।