{"_id":"691e22320cc472a0de081ee4","slug":"electricity-supply-has-been-disrupted-in-two-wards-of-dhyauta-panchayat-for-two-months-kathua-news-c-201-1-knt1008-126352-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: ध्यौता पंचायत के दो वार्डों में दो महीने से बिजली आपूर्ति ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: ध्यौता पंचायत के दो वार्डों में दो महीने से बिजली आपूर्ति ठप
विज्ञापन
विज्ञापन
ध्यौता पंचायत के वार्ड नंबर तीन और चार में 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब होने से दो महीने से बिजली आपूर्ति ठप है। इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से अभिभावक चिंता में हैं।
सुनीता देवी, मस्तराम, देशराज, गुलशन कुमार और जगदीश सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली विभाग ने 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया था जो दो महीनों से खराब है। नतीजतन गांव की 500 से अधिक की आबादी दो महीनों बिना बिजली के जीवन यापन कर रही है। लोगों ने बताया कि उनका इलाका संवेदनशील है और जंगल से सटा हुआ है।
अंधेरा होने के बाद पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है और रात में लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि बिजली उपलब्ध न होने के कारण गांव के अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ाई करने वाले लगभग 60 विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है और बिना बिजली के विद्यार्थी सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
लोगों ने कहा कि मौजूदा समय में विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को अगर मोबाइल चार्ज करना हो तो पंचायत के वार्ड नंबर एक में जाना पड़ता है जो उनके गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर है।
लोगों ने बताया की समस्या के बारे में बिजली विभाग को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।
समस्या संज्ञान में है। जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और विद्युत आपूर्ति ठीक की जाएगी। - अनिल गुप्ता, एई बिजली विभाग सबडिवीजन बसोहली
Trending Videos
सुनीता देवी, मस्तराम, देशराज, गुलशन कुमार और जगदीश सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ले में बिजली विभाग ने 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया था जो दो महीनों से खराब है। नतीजतन गांव की 500 से अधिक की आबादी दो महीनों बिना बिजली के जीवन यापन कर रही है। लोगों ने बताया कि उनका इलाका संवेदनशील है और जंगल से सटा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंधेरा होने के बाद पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है और रात में लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि बिजली उपलब्ध न होने के कारण गांव के अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ाई करने वाले लगभग 60 विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है और बिना बिजली के विद्यार्थी सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
लोगों ने कहा कि मौजूदा समय में विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को अगर मोबाइल चार्ज करना हो तो पंचायत के वार्ड नंबर एक में जाना पड़ता है जो उनके गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर है।
लोगों ने बताया की समस्या के बारे में बिजली विभाग को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।
समस्या संज्ञान में है। जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और विद्युत आपूर्ति ठीक की जाएगी। - अनिल गुप्ता, एई बिजली विभाग सबडिवीजन बसोहली