सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Kathua News ›   kathua news, police martyars champion

Kathua News: पुलिस माटियर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ Updated Tue, 23 Dec 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
kathua news, police martyars champion
पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभ​क्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली
विज्ञापन
डीजीपी नलिन प्रभात ने किया उद्घाटन, 16 टीमों की मेजबानी कर रहा कठुआ
Trending Videos



कठुआ। शहीद जवानों की याद में करवाई जाने वाली नार्थ जोन पुलिस माटियर्स मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के 14वें संस्करण का आगाज हो गया। शहीद वेलफेयर कमेटी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि दी। उद्घाटन समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और क्रिकेट से जुड़ी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग भरा। इसने वहां मौजूद हर दर्शक का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता के आगाज से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात ने बलिदानी जवानों को श्रद्धासुमन भेंट कर किया। इसके बाद अन्य अधिकारियों व आयोजन से जुड़े सदस्यों ने बारी-बारी से शहीदों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर खिलाड़ियों व दर्शकों का स्वागत करते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा ने प्रतियोगिता के पहले संस्करण से अब तक के सफर पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के साथ ही बाहरी राज्यों से भी टीमें आती हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर, आईपीएल और रणजी खेलने वाली खिलाड़ी मैच में हिस्सा लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस मौके पर आईजीपी भीमसेन टूटी, डीआईजी शिव कुमार शर्मा, डीसी राजेश शर्मा, शहीद वेलफेयर कमेटी के प्रधान रविंद्र सिंह सलाथिया के अलावा सेना, पुलिस व नागरिक प्रशासन के कई अन्य अधिकारी व शहीद परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------

पहले मैच में बल्लेबाजों के लिए जन्नत बनी पिच
हाई स्कोरिंग मैच में हरियाणा को 42 रनों से मिली बड़ी जीत

संवाद न्यूज एजेंसी
कठुआ। नार्थ जोन पुलिस माटियर्स मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में ही पिच ने बल्लेबाजों का साथ दिया है। जिसके 20 ओवर के इस मुकाबले के दौरान दोनों की पारियों में बल्लेबाजों ने 406 रन ठोक डाले। जिससे आने वाले दिनों में होने वाले मुकाबलों में रोमांच और बढ़ने की उम्मीद दिखाई दी है।
पहले दिन खेले गए उद्घाटन मैच में हरियाणा क्रिकेट अकादमी धनसा और वर्मा क्रिकेट क्लब साहनेवाल आमने-सामने हुए। हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में टीम के बल्लेजाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्मा क्रिकेट क्लब की टीम धीमी शुरूआत और नियमित अंतराल पर गिरने वाली विकेटाें के कारण टीम के बल्लेबाजाें पर अपने रन औसत को बेहतर बनाने का दबाव पूरी पारी के दौरान देखने को मिला। जिसके कारण टीम के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 182 रन ही बना सके। इस प्रकार हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने यह मुकाबला 42 रनों से जीत लिया।
उद्घाटन मैच में हरियाणा टीम के बल्लेबाज अश्वनी चिल्लर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैदान में उत्साह भरा। अपनी पारी के दौरान चिल्लर ने 29 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं शुभम लांबा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए अश्वनी चिल्लर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

-----------------------------------------------
धीमी शुरूआत ने वर्मा क्रिकेट क्लब साहनेवाल को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका

कठुआ। टी-20 प्रतियोगिता में बेशक चौके छक्कों की बरसात होती रही, जिसके चलते उद्घाटन मुकाबले में दर्शकों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान में मैच का जमकर लुत्फ उठाया। लेकिन इस मुकाबले में वर्मा क्रिकेट क्लब साहनेवाल की धीमी शुरूआत टीम की हार की मुख्य वजह बनी। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने शुरूआत से तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जिसके कारण पहले छह ओवर में टीम के बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 85 रन दर्ज करवा दिए। वहीं दूसरी पारी में वर्मा क्रिकेट क्लब ने शुरूआत के छह ओवरों में 42 रन ही बना सकी। 224 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की धीमी शुरूआत ने बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बना दिया। वहीं, हरियाणा क्रिकेट अकादमी के चुस्त फील्डिंग ने उन्हें खुल कर खेलने का मौका नही दिया। जो टीम की हार की वजह बन गया।
दर्शक दीर्घा में मौजूद क्रिकेट प्रेमी विशाल, राजेश, हरबंस आदि का कहना है कि आज के मैच में जिस तरह से चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिली है, उससे साफ है कि प्रतियोगिता के लिए तैयार पिच बल्लेबाजों के पक्ष है जो प्रतियोगिता के रोमांच को और बढ़ाएगी।

--------------------------------------------------

उमरान मलिक को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में रहा भारी उत्साह

कठुआ। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे उमरान मलिक को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान हालांकि लोगों को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में उनकी गेंदबाजी देखने को नही मिली, लेकिन इस दौरान उनमें मलिक के पास जाने उनसे हाथ मिलने और सेल्फी लेने के लिए उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
करीब आधा घंटा उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कठुआ में पुलिस मॉटियर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के 14 वें संस्करण का आयोजन काफी भव्य रहा है। इसके लिए जम्मू कश्मीर पुलिस की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के स्तर काफी अच्छा है ऐसे में यहां बड़े खिलाड़ी स्वयं भी आना चाहेंगे। क्योंकि उन्हें भी अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए ऐसे आयोजन की जरूरत होती है। उन्होंने आईपीएल में अपने चुनाव पर कहा कि यह जम्मू कश्मीर के लिए अच्छी शुरूआत है, इससे अन्य युवाओं को भी बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। मलिक ने जम्मू कश्मीर के सभी क्रिकेटरों को अपनी तैयारी के लिए की जाने वाली मेहनत पूरी इमानदारी से करने की अपील की।

पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली

पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली

पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली

पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली

पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली

पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली

पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली

पुलिस माटिर्यस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आगाज पर देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति देते स्कूली

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed