{"_id":"693f244e8fc515a6be072b55","slug":"spiritual-news-kathua-news-c-201-1-knt1006-127214-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: चैत्र नवरात्र तक जोड़ियां माता मंदिर के कपाट हुए बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: चैत्र नवरात्र तक जोड़ियां माता मंदिर के कपाट हुए बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
बनी में जोड़ियां पर्वत पर है मां शीतला का मंदिर
अब चैत्र के पहले नवरात्र खुलेंगे मंदिर के कपाट
संवाद न्यूज एजेंसी
कठुआ। जिले के पहाड़ी उपमंडल बनी में जोड़ियां पर्वत पर बसी मां शीतला मंदिर के कपाट बंद हो गए हैं। वार्षिक परंपरा के अनुसार मार्गशीर्ष माह की आखिरी तिथि को मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद मंदिर के कपाट चैत्र के पहले नवरात्र को खुलेंगे।
रविवार को परंपरा के अनुसार जोड़ियां माता जी का दरबार चैत्र नवरात्रों तक के लिए बंद कर दिया गया है। परंपरा के तहत कुडेरिया परिवार की दन्नी से एक यात्रा माता के लिए दरबार पहुंची। इसके पश्चात दरबार विधिवत रूप से बंद कर दिया गया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस अवधि में जोड़ियां माता जी का दरबार दर्शन के लिए बंद रहेगा। यदि कोई श्रद्धालु माता के दर्शन करना चाहता है तो वह दन्नी स्थल पर आकर दर्शन कर सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस परंपरा का सम्मान करते हुए निर्धारित व्यवस्था का पालन करें। मान्यता है कि इस दौरान मंदिर में जाने पर मनाही है। दुर्गम पहाड़ों पर इस दौरान भारी बर्फबारी होती है और श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं रहती है।
शारदीय नवरात्र में डेढ़ लाख से अधिक पहुंचते हैं श्रद्धालु
बता दें कि आबादी से दूर बसे शीतला माता के इस मंदिर के प्रति न सिर्फ कठुआ जिले बल्कि हिमाचल, पंजाब और जम्मू-संभाग के अलग-अलग इलाकों के श्रद्धालुओं की भारी आस्था है। शारदीय नवरात्र में शीतला माता के इस मंदिर में दर्शनों के लिए डेढ़ लाख से अधिक भक्त हर साल पहुंचते हैं। दुर्गम 14 किलोमीटर की पहाड़ी की चढ़ाई चढ़ने में घंटों लग जाते हैं।
Trending Videos
अब चैत्र के पहले नवरात्र खुलेंगे मंदिर के कपाट
संवाद न्यूज एजेंसी
कठुआ। जिले के पहाड़ी उपमंडल बनी में जोड़ियां पर्वत पर बसी मां शीतला मंदिर के कपाट बंद हो गए हैं। वार्षिक परंपरा के अनुसार मार्गशीर्ष माह की आखिरी तिथि को मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद मंदिर के कपाट चैत्र के पहले नवरात्र को खुलेंगे।
रविवार को परंपरा के अनुसार जोड़ियां माता जी का दरबार चैत्र नवरात्रों तक के लिए बंद कर दिया गया है। परंपरा के तहत कुडेरिया परिवार की दन्नी से एक यात्रा माता के लिए दरबार पहुंची। इसके पश्चात दरबार विधिवत रूप से बंद कर दिया गया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस अवधि में जोड़ियां माता जी का दरबार दर्शन के लिए बंद रहेगा। यदि कोई श्रद्धालु माता के दर्शन करना चाहता है तो वह दन्नी स्थल पर आकर दर्शन कर सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस परंपरा का सम्मान करते हुए निर्धारित व्यवस्था का पालन करें। मान्यता है कि इस दौरान मंदिर में जाने पर मनाही है। दुर्गम पहाड़ों पर इस दौरान भारी बर्फबारी होती है और श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शारदीय नवरात्र में डेढ़ लाख से अधिक पहुंचते हैं श्रद्धालु
बता दें कि आबादी से दूर बसे शीतला माता के इस मंदिर के प्रति न सिर्फ कठुआ जिले बल्कि हिमाचल, पंजाब और जम्मू-संभाग के अलग-अलग इलाकों के श्रद्धालुओं की भारी आस्था है। शारदीय नवरात्र में शीतला माता के इस मंदिर में दर्शनों के लिए डेढ़ लाख से अधिक भक्त हर साल पहुंचते हैं। दुर्गम 14 किलोमीटर की पहाड़ी की चढ़ाई चढ़ने में घंटों लग जाते हैं।