{"_id":"694852590227c7424007401f","slug":"bilawar-news-road-damage-kathua-news-c-201-1-knt1006-127423-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: सड़क पर बने गहरे गड्ढों से वाहन चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: सड़क पर बने गहरे गड्ढों से वाहन चालक परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
फिंतर से किशनपुर सड़क पर बड़े गहरे गड्ढे ।स्रोत जागरूक पाठक।
विज्ञापन
बिलावर। फिंतर से किशनपुर बाय जलैट सड़क की दयनीय दशा के करण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार समस्या के बारे में लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया।
किशोरी लाल, यशपाल, आशीष कुमार और चेतन सिंह ने बताया कि लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क के ज्यादातर हिस्सों पर गहरे गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिनकी वजह से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क के पहले किलोमीटर का लगभग 100 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर पैदल आवागमन करना भी मुश्किल हो जाता है।
लोगों ने बताया कि हर दिन इस सड़क पर सैकड़ों वाहन चलते हैं और धर्मकोट के कई लोग इसी रास्ते से पैदल फिंतर चौक की तरफ आते जाते हैं जिन्हें काफी परेशान होना पड़ता है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द फिंतर से किशनपुर वाया जलैट सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की।
Trending Videos
किशोरी लाल, यशपाल, आशीष कुमार और चेतन सिंह ने बताया कि लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क के ज्यादातर हिस्सों पर गहरे गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिनकी वजह से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क के पहले किलोमीटर का लगभग 100 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर पैदल आवागमन करना भी मुश्किल हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने बताया कि हर दिन इस सड़क पर सैकड़ों वाहन चलते हैं और धर्मकोट के कई लोग इसी रास्ते से पैदल फिंतर चौक की तरफ आते जाते हैं जिन्हें काफी परेशान होना पड़ता है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द फिंतर से किशनपुर वाया जलैट सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की।