{"_id":"6948500c528052308903d4a2","slug":"kathua-news-langar-kathua-news-c-201-1-knt1006-127441-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: चार साहिबजादों की याद में शुरू हुआ गर्म दूध का लंगर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: चार साहिबजादों की याद में शुरू हुआ गर्म दूध का लंगर
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
जीएमसी कठुआ में गर्म दूध का लंगर परोसती सिक्ख संगत। संवाद
विज्ञापन
कठुआ। धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले चार साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को नमन करने के लिए हर वर्ष की तरह दूध के लंगर की शुरुआत हो गई है। रविवार को जीएमसी कठुआ में अरदास से शुरू होने वाले लंगर में अस्पताल के मरीजों सहित उनके तीमारदारों को गर्म दूध परोसा गया।
कठुआ सिक्ख नौजवान सभा की ओर एक सप्ताह तक चलने वाले इस लंगर के शुभारंभ के मौके पर मौजूद जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरणजीत सिंह भोला ने युवाओं के द्वारा पिछले 14 वर्ष से चलाए जाने वाले सेवा कार्य की सराहना ही।
वहीं इस मौके पर कठुआ सिक्ख नौजवान सभा के प्रधान लखविंदर सिंह बम्पी ने बताया कि आज एक सप्ताह तक चलने वाले इस लंगर की शुरूआत हो गई है। जिसमें जीएमसी कठुआ सहित बाल आश्रम, वृद्धाश्रम और शहर के मदरसे में गर्म दूध का लंगर परोसा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार से शहर के कालीबड़ी स्थित निजी अस्पताल में भी इस लंगर की व्यवस्था संगत के सहयोग से की जा रही है।
इस मौके पर मास्टर गुरनाम सिंह, वरिंदर सिंह, सिमर प्रीत सिंह, सहित जेके ब्लड डोनर्स के मलकीत सिंह सहित कई अन्य ने अपनी सेवा दी।
Trending Videos
कठुआ सिक्ख नौजवान सभा की ओर एक सप्ताह तक चलने वाले इस लंगर के शुभारंभ के मौके पर मौजूद जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरणजीत सिंह भोला ने युवाओं के द्वारा पिछले 14 वर्ष से चलाए जाने वाले सेवा कार्य की सराहना ही।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं इस मौके पर कठुआ सिक्ख नौजवान सभा के प्रधान लखविंदर सिंह बम्पी ने बताया कि आज एक सप्ताह तक चलने वाले इस लंगर की शुरूआत हो गई है। जिसमें जीएमसी कठुआ सहित बाल आश्रम, वृद्धाश्रम और शहर के मदरसे में गर्म दूध का लंगर परोसा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार से शहर के कालीबड़ी स्थित निजी अस्पताल में भी इस लंगर की व्यवस्था संगत के सहयोग से की जा रही है।
इस मौके पर मास्टर गुरनाम सिंह, वरिंदर सिंह, सिमर प्रीत सिंह, सहित जेके ब्लड डोनर्स के मलकीत सिंह सहित कई अन्य ने अपनी सेवा दी।