{"_id":"694853c729ce2ff3be00e30c","slug":"kathua-news-hindu-samelan-kathua-news-c-201-1-knt1006-127431-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: हिंदू सम्मेलन में गूंजे आशीर्वचन, संतों ने दिया एकता-धर्म पर बल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: हिंदू सम्मेलन में गूंजे आशीर्वचन, संतों ने दिया एकता-धर्म पर बल
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते मुख्य वक्ता।संवाद
विज्ञापन
कठुआ। शहर के गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में संत-महात्मा और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित हुए। संतों ने अपने आशीर्वचनों से श्रद्धालुओं को धर्म के प्रति सजग रहने और समाज में एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
पंडोरी धाम वार्ड 2 के महंत पंडित देव राज की अध्यक्षता में भारत माता के पूजन और वंदन के साथ शुरू होने वाले सम्मेलन के मुख्य वक्ता सहकारिता भारती के प्रांत प्रमुख सुनील ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए समाज को सशक्त बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि माता-पिता का पहला दायित्व है कि वे अपने बच्चों को केवल डॉक्टर या इंजीनियर ही न बनाएं, बल्कि उन्हें अच्छे नागरिक और धर्मनिष्ठ व्यक्ति भी बनाएं। सुनील ने कहा कि आज समाज में वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि हम अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा तो दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं से परिचित नहीं करवा रहे। परिणामस्वरूप बच्चे खेलों और आभासी दुनिया में उलझकर गलत रास्तों पर जा रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि परिवार और समाज में बच्चों को सही मार्गदर्शन दें।
उन्होंने कहा कि नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य केवल सरकार से बिजली, पानी और सड़क मांगना नहीं है, बल्कि देश के संसाधनों की रक्षा करना भी है। हर व्यक्ति को अपने पड़ोसी और समाज के जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए, चाहे वह आर्थिक हो या भावनात्मक। सुनील ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यप्रणाली को समाज के लिए एक “पावर हाउस” बताया। उन्होंने कहा कि जैसे बिजली विभिन्न उपकरणों को चलाने में काम आती है, वैसे ही संघ समाज को ऊर्जा और दिशा प्रदान करता है।
वहीं, इस मौके पर संत समाज से आए मोहन गिरी जी महाराज ने अपने प्रवचनों में धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में धार्मिक मूल्यों को अपनाएं और समाज में सद्भाव बनाए रखें। उनका कहना था कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है जो हमें सत्य, करुणा और सेवा की ओर अग्रसर करती है। अंत में सामाजिक एकता को और मजबूत करने के लिए सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अतिथियों, आयोजकों व आम लोगों ने समभाव से भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत योग गिरी जी महाराज, महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज और महंत शिवानंद गिरी जी महाराज ने भी कार्यक्रम में आए हुए लोगों का मार्गदर्शन किया।
Trending Videos
पंडोरी धाम वार्ड 2 के महंत पंडित देव राज की अध्यक्षता में भारत माता के पूजन और वंदन के साथ शुरू होने वाले सम्मेलन के मुख्य वक्ता सहकारिता भारती के प्रांत प्रमुख सुनील ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए समाज को सशक्त बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि माता-पिता का पहला दायित्व है कि वे अपने बच्चों को केवल डॉक्टर या इंजीनियर ही न बनाएं, बल्कि उन्हें अच्छे नागरिक और धर्मनिष्ठ व्यक्ति भी बनाएं। सुनील ने कहा कि आज समाज में वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि हम अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा तो दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं से परिचित नहीं करवा रहे। परिणामस्वरूप बच्चे खेलों और आभासी दुनिया में उलझकर गलत रास्तों पर जा रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि परिवार और समाज में बच्चों को सही मार्गदर्शन दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य केवल सरकार से बिजली, पानी और सड़क मांगना नहीं है, बल्कि देश के संसाधनों की रक्षा करना भी है। हर व्यक्ति को अपने पड़ोसी और समाज के जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए, चाहे वह आर्थिक हो या भावनात्मक। सुनील ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यप्रणाली को समाज के लिए एक “पावर हाउस” बताया। उन्होंने कहा कि जैसे बिजली विभिन्न उपकरणों को चलाने में काम आती है, वैसे ही संघ समाज को ऊर्जा और दिशा प्रदान करता है।
वहीं, इस मौके पर संत समाज से आए मोहन गिरी जी महाराज ने अपने प्रवचनों में धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में धार्मिक मूल्यों को अपनाएं और समाज में सद्भाव बनाए रखें। उनका कहना था कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है जो हमें सत्य, करुणा और सेवा की ओर अग्रसर करती है। अंत में सामाजिक एकता को और मजबूत करने के लिए सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अतिथियों, आयोजकों व आम लोगों ने समभाव से भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत योग गिरी जी महाराज, महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज और महंत शिवानंद गिरी जी महाराज ने भी कार्यक्रम में आए हुए लोगों का मार्गदर्शन किया।

गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते मुख्य वक्ता।संवाद