{"_id":"6911e44f1afa4cbb290e2ec3","slug":"bsf-porter-dies-after-falling-from-a-mountain-army-soldier-injured-in-a-landmine-blast-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुंछ एलओसी पर दो हादसे: पहाड़ से गिरकर बीएसएफ पोर्टर की मौत, बारूदी सुरंग में सेना का जवान घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुंछ एलओसी पर दो हादसे: पहाड़ से गिरकर बीएसएफ पोर्टर की मौत, बारूदी सुरंग में सेना का जवान घायल
अमर उजाला नेटवर्क, पुंछ
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 10 Nov 2025 06:41 PM IST
सार
पुंछ जिले की मंडी तहसील में नियंत्रण रेखा पर दो हादसे हुए, जिसमें एक बीएसएफ पोर्टर पहाड़ से गिरकर घायल हो कर दम तोड़ गया और एक सेना का जवान बारूदी सुरंग के विस्फोट में घायल हुआ। घायल जवान को उधमपुर के कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी)
- फोटो : अविनाश संब्याल
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक बीएसएफ पोर्टर की मौत हो गई, जबकि एक सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहली घटना मंडी तहसील के एलओसी क्षेत्र में हुई, जहां एक बीएसएफ पोर्टर पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पोर्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया।
दूसरी घटना मनकोट सेक्टर में हुई, जहां बारूदी सुरंग (माइन) के विस्फोट में एक सेना का जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जवान नियमित गश्त के दौरान गलती से माइन पर चढ़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। घायल जवान को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर सेना के कमांड अस्पताल, उधमपुर भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Trending Videos
पहली घटना मंडी तहसील के एलओसी क्षेत्र में हुई, जहां एक बीएसएफ पोर्टर पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पोर्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना मनकोट सेक्टर में हुई, जहां बारूदी सुरंग (माइन) के विस्फोट में एक सेना का जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जवान नियमित गश्त के दौरान गलती से माइन पर चढ़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। घायल जवान को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर सेना के कमांड अस्पताल, उधमपुर भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।