{"_id":"6910fa3931448d5c97088690","slug":"poonch-news-cricket-match-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104975-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: रिजुवल बेदी ने डॉमिनेटर इलेवन को दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: रिजुवल बेदी ने डॉमिनेटर इलेवन को दी शिकस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Mon, 10 Nov 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
पुंछ जिले में सेना की तरफ से आयोजित की जा रही कृष्णा घाटी प्रिमियर लीग दो के आठवेंं दिन मैन आफ
विज्ञापन
पुंछ। जिले में सेना की तरफ से गांव जलास में करवाए जा रहे कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग दो में रविवार को दो मैच खेले गए।
इनमें रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब ने डॉमिनेटर इलेवन को 6 विकेट से हराया और पंजाल वॉरियर्स ने पीपी टाइगर्स को 10 विकेट से हराया। इन मैचों में राम दयाल और साहिल शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहला मैच भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के गांव जलास में कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग में पहला मैच डॉमिनेटर इलेवन बनाम रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब खेला गया।
इसमें डॉमिनेटर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 132 रन बनाए और सभी खिलाड़ी आउट हो गए। जवाब में रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब ने 14.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 134 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर छह विकेट से मैच जीत लिया। राम दयाल को नाबाद 62 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच पीपी टाइगर्स लोरान बनाम पंजाल वॉरियर्स खेला गया। इसमें पीपी टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 9 ओवर में 64 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पंजाल वॉरियर्स ने छह ओवर में बिना विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साहिल शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
Trending Videos
इनमें रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब ने डॉमिनेटर इलेवन को 6 विकेट से हराया और पंजाल वॉरियर्स ने पीपी टाइगर्स को 10 विकेट से हराया। इन मैचों में राम दयाल और साहिल शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहला मैच भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के गांव जलास में कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग में पहला मैच डॉमिनेटर इलेवन बनाम रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब खेला गया।
इसमें डॉमिनेटर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 132 रन बनाए और सभी खिलाड़ी आउट हो गए। जवाब में रिजुवल बेदी क्रिकेट क्लब ने 14.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 134 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर छह विकेट से मैच जीत लिया। राम दयाल को नाबाद 62 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच पीपी टाइगर्स लोरान बनाम पंजाल वॉरियर्स खेला गया। इसमें पीपी टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 9 ओवर में 64 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पंजाल वॉरियर्स ने छह ओवर में बिना विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साहिल शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

पुंछ जिले में सेना की तरफ से आयोजित की जा रही कृष्णा घाटी प्रिमियर लीग दो के आठवेंं दिन मैन आफ
विज्ञापन
विज्ञापन