{"_id":"69124cf495b81b64950651d0","slug":"poonch-news-crime-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104976-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर बीएसएफ पोर्टर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर बीएसएफ पोर्टर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Tue, 11 Nov 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ। जिले की मंडी तहसील के सावजियां क्षेत्र में सोमवार शाम को पहाड़ से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर बीएसएफ के एक पोर्टर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान मुश्ताक अहमद (32) पुत्र अकबर बार निवासी सावजियां के रूप में हुई है।
जानकारी के बाद यह हादसा शाम करीब तीन बजे उस समय पेश आया जब बीएसएफ के साथ पोर्टर का काम करने वाला मुश्ताक अहमद सामान लेकर छंबर किनारी क्षेत्र स्थित अग्रिम चौकी पर जाते समय दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र राम कुमार टेकरी के पास पहाड़ से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरा। इसका पता चलते ही बीएसएफ, सेना और स्थानीय लोगों ने उसे खाई से निकालकर सड़क तक लाया और वहां से एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल मंडी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच एसएचओ मंडी शाम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। वहीं ग्रामीणों ने सेना, बीएसएफ और प्रशासन से इस बात की गुहार लगाई है कि मृतक के छह महीने के बच्चे और पत्नी की जीविका के लिए उचित सहायता प्रदान की जाए। संवाद
Trending Videos
जानकारी के बाद यह हादसा शाम करीब तीन बजे उस समय पेश आया जब बीएसएफ के साथ पोर्टर का काम करने वाला मुश्ताक अहमद सामान लेकर छंबर किनारी क्षेत्र स्थित अग्रिम चौकी पर जाते समय दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र राम कुमार टेकरी के पास पहाड़ से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरा। इसका पता चलते ही बीएसएफ, सेना और स्थानीय लोगों ने उसे खाई से निकालकर सड़क तक लाया और वहां से एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल मंडी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच एसएचओ मंडी शाम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। वहीं ग्रामीणों ने सेना, बीएसएफ और प्रशासन से इस बात की गुहार लगाई है कि मृतक के छह महीने के बच्चे और पत्नी की जीविका के लिए उचित सहायता प्रदान की जाए। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन