{"_id":"62e6d760fdc58150a74b9537","slug":"heavy-rain-and-cloudburst-triggers-flash-floods-in-surankote-of-poonch","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch Flood: पुंछ के सुरनकोट कस्बे में बारिश से बाढ़, नौ फुट भर गया पानी, कई घर डूबे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch Flood: पुंछ के सुरनकोट कस्बे में बारिश से बाढ़, नौ फुट भर गया पानी, कई घर डूबे
अमर उजाला नेटवर्क, पुंछ
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 01 Aug 2022 05:35 AM IST
विज्ञापन
सार
रविवार शाम करीब सात बजे तेज बारिश के बाद नालों का पानी मुख्य कस्बे में घुसना शुरू हो गया। ढलान वाले इलाकों से बाढ़ तेजी से आगे बढ़ी, लेकिन जहां पानी जमा होने की जगह थी, वहां ढांचे डूबने शुरू हो गए।

बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालते बचावकर्मी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तेज बारिश के बाद सुरनकोट कस्बे में आई बाढ़ से कस्बे के कई घर डूब गए। आठ से नौ फुट भरे पानी में वाहन तैरने लगे। पानी जमा होने से पहले लोगों ने दूसरी मंजिल या घरों की छतों पर चढ़कर जान बचाई। पुलिस और सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई लोगाें को सुरक्षित निकाला। पानी का स्तर कम होने पर कोई कार दीवार पर अटकी थी तो कोई गेट पर। सुरनकोट में इस तरह का सैलाब पहली बार आया है।

Trending Videos
रविवार शाम करीब सात बजे तेज बारिश के बाद नालों का पानी मुख्य कस्बे में घुसना शुरू हो गया। ढलान वाले इलाकों से बाढ़ तेजी से आगे बढ़ी, लेकिन जहां पानी जमा होने की जगह थी, वहां ढांचे डूबने शुरू हो गए। देखते ही देखते भगदड़ मच गई। लोग घर की छत और ऊंची मंजिल की ओर भागे। सेना और पुलिस के जवानों ने भी बाढ़ में फंसे लोगों को बचाना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला उपायुक्त बशारत हुसैन ने बताया कि बाढ़ के पानी में कई घर तकरीबन डूब गए थे। इतना ज्यादा पानी कैसे आया, इसकी जांच करवाई जाएगी। लोगों की ओर से अतिक्रमण के आरोप लगाए जाने पर एडीसी ने कहा कि सोमवार को अतिक्रमण के पहलू पर भी कार्रवाई की जाएगी।