{"_id":"6950c4ec4eb256d9640ae771","slug":"a-lecturer-built-a-platform-on-the-school-s-rooftop-for-offering-prayers-and-has-been-suspended-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"इबादत का इंतजाम: नमाज के लिए स्कूल की छत पर बनवाया चबूतरा, जांच में खुली पोल, लेक्चरर सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इबादत का इंतजाम: नमाज के लिए स्कूल की छत पर बनवाया चबूतरा, जांच में खुली पोल, लेक्चरर सस्पेंड
अमर उजाला नेटवर्क, राजोरी
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:20 AM IST
सार
राजोरी के चिंगस इलाके में सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की छत पर नमाज के लिए चबूतरा बनवाने के मामले में शिक्षा विभाग ने अरबी लेक्चरर को निलंबित कर दिया। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है और आगे की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है।
विज्ञापन
चिंगस स्कूल की छत पर नमाज पढ़ने के लिए बनाया गया चबूतरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के चिंगस इलाके में सरकारी स्कूल के लेक्चरर ने नमाज पढ़ने के लिए स्कूल की छत पर ही चबूतरा तैयार करवा लिया। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए लेक्चरर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
मामला सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगस का है। स्थानीय लोगों ने शनिवार को स्कूल में पहुंचकर आपत्ति जताई। लोगों ने लेक्चरर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर मामला दर्ज नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसी अभिषेक शर्मा ने सूचना मिलने पर तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) को स्कूल का दौरा कर जांच कर रिपोर्ट साैंपने के निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ मोहम्मद हाफिज शेख ने जिला शिक्षा योजना अधिकारी के साथ स्कूल का दाैरा किया। जांच में पाया गया कि स्कूल के नए भवन की छत पर लेक्चरर (अरबी) डॉ. मुनव्वर हुसैन ने चबूतरा बनाया है। इसका इस्तेमाल नमाज पढ़ने के लिए किया जाना था।
मामले का संज्ञान लेते हुए सीईओ ने लेक्चरर को डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग के अनुमोदन के अधीन निलंबित कर दिया। उन्हें उक्त स्कूल से हटाकर मुख्य शिक्षा कार्यालय राजोरी में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। सीईओ ने पूरी रिपोर्ट डीसी और शिक्षा निदेशक को भेज दी है।