{"_id":"695d7dc7f6bb7dc2410ad377","slug":"civik-news-rajouri-news-c-398-1-pmd1001-438-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: चार साल से अधर में कुंड गांव की सड़क का निर्माण, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: चार साल से अधर में कुंड गांव की सड़क का निर्माण, लोग परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
-वन विभाग ने कुछ हिस्से पर दावा कर रोक दिया था पुरमंडल-कुंड सड़क का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरमंडल। पुरमंडल से कुंड गांव को जाती दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चार साल से रुका होने से लोग परेशान हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क को जल्द बनवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण विभाग ने चार साल पहले पक्की सड़क बनाने का काम शुरू किया था तो वन विभाग ने यह कहकर काम रुकवा दिया कि सड़क का कुछ हिस्सा वन भूमि का है। इससे 3 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का काम रुक गया। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है।
लोगों ने कहा कि पक्की सड़क न होने से बरसात में हालात और बदतर हो जाते हैं। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं को बहुत मुश्किल होती है। बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब 50 साल तक यह रास्ता पैदल उपयोग में रहा और 15 साल पहले ट्रैक्टर रोड बना तब वन विभाग ने आपत्ति नहीं जताई। चार साल पहले पक्की सड़क का निर्माण शुरू हुआ तब विभाग को अपनी भूमि की याद आ गई। लोगों ने मांग की कि यदि वन भूमि का मामला है तो प्रक्रिया को जल्द पूरा कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल
वहीं, सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल विधायक चंद्र प्रकाश गंगा से मिला और उन्हें सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं से अवगत कराया। विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और निर्देश दिए कि भूमि हस्तांतरण व अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर सड़क निर्माण शुरू करवाया जाए। प्रतिनिधमंडल में पूर्व पंच गिरधारी लाल, पूर्व पंच पुरुषोत्तम लाल, राज कुमार, शैलो राम, अशोक कुमार, पूरी राम, पीर दित्ता, सत पाल, प्रेम चंद, कुलदीप कुमार शामिल थे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरमंडल। पुरमंडल से कुंड गांव को जाती दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चार साल से रुका होने से लोग परेशान हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क को जल्द बनवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण विभाग ने चार साल पहले पक्की सड़क बनाने का काम शुरू किया था तो वन विभाग ने यह कहकर काम रुकवा दिया कि सड़क का कुछ हिस्सा वन भूमि का है। इससे 3 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का काम रुक गया। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने कहा कि पक्की सड़क न होने से बरसात में हालात और बदतर हो जाते हैं। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं को बहुत मुश्किल होती है। बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब 50 साल तक यह रास्ता पैदल उपयोग में रहा और 15 साल पहले ट्रैक्टर रोड बना तब वन विभाग ने आपत्ति नहीं जताई। चार साल पहले पक्की सड़क का निर्माण शुरू हुआ तब विभाग को अपनी भूमि की याद आ गई। लोगों ने मांग की कि यदि वन भूमि का मामला है तो प्रक्रिया को जल्द पूरा कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल
वहीं, सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल विधायक चंद्र प्रकाश गंगा से मिला और उन्हें सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं से अवगत कराया। विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और निर्देश दिए कि भूमि हस्तांतरण व अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर सड़क निर्माण शुरू करवाया जाए। प्रतिनिधमंडल में पूर्व पंच गिरधारी लाल, पूर्व पंच पुरुषोत्तम लाल, राज कुमार, शैलो राम, अशोक कुमार, पूरी राम, पीर दित्ता, सत पाल, प्रेम चंद, कुलदीप कुमार शामिल थे।