{"_id":"695d7d9e960674a3250b4e9a","slug":"crime-news-rajouri-news-c-289-1-sba1003-110346-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: आभूषण चोरी के दो मामलों में दो सुनार समेत पांच लोग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: आभूषण चोरी के दो मामलों में दो सुनार समेत पांच लोग गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने 59.31 ग्राम चोरी का सोना और 1,04,500 रुपये नकदी की बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। सांबा पुलिस ने सोने के आभूषणों की चोरी के दो मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 59.31 ग्राम चोरी का सोना और 1,04,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का सामान खरीदने वाले दो सुनार भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, दिसंबर 2025 में परमीला शर्मा पत्नी स्वर्गीय विपिन खजूरिया निवासी सांबा ने घर से सोने के आभूषण चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन सांबा में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपी की पहचान शुभम कुमार निवासी वैशाली (बिहार), हाल निवासी चौहाटा सांबा के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक अन्य चोरी के मामले में भी अपनी संलिप्तता कबूल की। यह चोरी मुख्य बाजार सांबा निवासी शकुंतला देवी के घर से हुई थी। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले साहिल कुमार और दीपक कुमार (सुनार) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दूसरे मामले में शामिल पवन कुमार उर्फ सौरव और सुनार अमन वर्मा को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
ये आभूषण बरामद...पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन, झुमके, अंगूठियां, चूड़ियां, कड़ा सहित कुल 59.31 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। सांबा पुलिस ने सोने के आभूषणों की चोरी के दो मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 59.31 ग्राम चोरी का सोना और 1,04,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का सामान खरीदने वाले दो सुनार भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, दिसंबर 2025 में परमीला शर्मा पत्नी स्वर्गीय विपिन खजूरिया निवासी सांबा ने घर से सोने के आभूषण चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन सांबा में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपी की पहचान शुभम कुमार निवासी वैशाली (बिहार), हाल निवासी चौहाटा सांबा के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक अन्य चोरी के मामले में भी अपनी संलिप्तता कबूल की। यह चोरी मुख्य बाजार सांबा निवासी शकुंतला देवी के घर से हुई थी। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले साहिल कुमार और दीपक कुमार (सुनार) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दूसरे मामले में शामिल पवन कुमार उर्फ सौरव और सुनार अमन वर्मा को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
ये आभूषण बरामद...पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन, झुमके, अंगूठियां, चूड़ियां, कड़ा सहित कुल 59.31 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।