{"_id":"692f4ce9324ddf064f02bee7","slug":"naushera-news-sports-rajouri-news-c-273-1-now1001-101504-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिगेडियर उस्मान प्रीमियर लीग: पीर पंजाल रॉयल्स ने 6 विकेट से हासिल की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्रिगेडियर उस्मान प्रीमियर लीग: पीर पंजाल रॉयल्स ने 6 विकेट से हासिल की जीत
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नौशेरा। ऑपरेशन सद्भावना के तहत नौशेरा ब्रिगेड के तहत आने वाली लाम बटालियन की ओर से आयोजित ब्रिगेडियर उस्मान प्रीमियर लीग (बीयुपीएल) 2025-26 : दूसरे दिन का मैच पीर पंजाल रॉयल्स बनाम राजौरी बुल्स के बिच खेला गया।
पीर पंजाल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। राजोरी बुल्स ने 14 ओवर में कुल 79/8 रन बनाए। जवाब में, पीर पंजाल रॉयल्स ने 9.1 ओवर में 82/4 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल की।
पीर पंजाल रॉयल्स के मिस्टर अंजुम मिर्जा को 42 रन नॉट आउट बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच मे स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम आसन वॉरियर्स के बिच खेला गया। आसन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 117/7 रन का स्कोर बनाया। जवाब में स्टेडियम क्रिकेट क्लब 10.3 ओवर में 41/10 पर आउट हो गया। आसन वॉरियर्स 76 रन से जीता। मैन ऑफ़ द मैच, आसन वॉरियर्स के मिस्टर सोहिल डार (C) को ऑल-राउंड परफॉर्मेंस के लिए चुना गया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक रोमी चौधरी ने बताया भारतीय सेना ने युवाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। संवाद
Trending Videos
पीर पंजाल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। राजोरी बुल्स ने 14 ओवर में कुल 79/8 रन बनाए। जवाब में, पीर पंजाल रॉयल्स ने 9.1 ओवर में 82/4 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीर पंजाल रॉयल्स के मिस्टर अंजुम मिर्जा को 42 रन नॉट आउट बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच मे स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम आसन वॉरियर्स के बिच खेला गया। आसन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 117/7 रन का स्कोर बनाया। जवाब में स्टेडियम क्रिकेट क्लब 10.3 ओवर में 41/10 पर आउट हो गया। आसन वॉरियर्स 76 रन से जीता। मैन ऑफ़ द मैच, आसन वॉरियर्स के मिस्टर सोहिल डार (C) को ऑल-राउंड परफॉर्मेंस के लिए चुना गया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक रोमी चौधरी ने बताया भारतीय सेना ने युवाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। संवाद