{"_id":"692f4c2c4d1a227ef90a17b5","slug":"rajauri-news-protest-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106058-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: दुकानदार की हत्या मामले में ग्रामीणों का पुलिस विभाग के खिलाफ प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: दुकानदार की हत्या मामले में ग्रामीणों का पुलिस विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
राजोरी के ख्वास मे दुकानदार की हत्या को लेकर प्रदर्शन करते लोगो को समझाते पुलिस के चौकी प्रभारी
विज्ञापन
राजोरी। ख्वास चौकी के तहत आने वाले खोड़बनी इलाके में सोमवार शाम को दुकानदार की हत्या को लेकर मंगलवार को लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि जिस दुकान पर दुकानदार की निर्मम हत्या की गई।
दुकान के साथ सटे मकान में ही पुलिस चौकी के चौकी अधिकारी रहते हैं और वहां पर एक पुलिस का जवान तैनात रहता है।
पुलिस चौकी वहां से कुछ ही कदमों की दूरी पर है। जब आरोपी मुश्ताक ने दुकानदार मंजूर पर पत्थर से पहले हमला किया तो उस समय दुकानदार ने पुलिस को फोन करके यह सारी बात बताई। इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
इसके बाद आरोपी की हिम्मत और बढ़ गई और उसने दो-तीन बार दुकानदार के सिर पर पत्थर से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों ने बताया कि यदि समय पर पुलिस हरकत में आती और आरोपी को पकड़ लेती तो शायद दुकानदार मंजूर आज जिंदा होता। चौकी प्रभारी रोहित शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और उस समय सबसे पहली प्राथमिकता थी दुकानदार को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाना और पुलिस ने वही किया और उसी समय हत्या के आरोपी को भी पकड़ लिया था।
Trending Videos
दुकान के साथ सटे मकान में ही पुलिस चौकी के चौकी अधिकारी रहते हैं और वहां पर एक पुलिस का जवान तैनात रहता है।
पुलिस चौकी वहां से कुछ ही कदमों की दूरी पर है। जब आरोपी मुश्ताक ने दुकानदार मंजूर पर पत्थर से पहले हमला किया तो उस समय दुकानदार ने पुलिस को फोन करके यह सारी बात बताई। इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आरोपी की हिम्मत और बढ़ गई और उसने दो-तीन बार दुकानदार के सिर पर पत्थर से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों ने बताया कि यदि समय पर पुलिस हरकत में आती और आरोपी को पकड़ लेती तो शायद दुकानदार मंजूर आज जिंदा होता। चौकी प्रभारी रोहित शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और उस समय सबसे पहली प्राथमिकता थी दुकानदार को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाना और पुलिस ने वही किया और उसी समय हत्या के आरोपी को भी पकड़ लिया था।