Jammu Kashmir: अनंतनाग में तेंदुए ने किया हमला, घर के पास खेलती पांच साल की बच्ची की मौत
अनंतनाग के खिराम गांव में खेल रही पांच साल की बच्ची सूमिया पर तेंदुए ने हमला किया।
विस्तार
जिले के श्रीगुफवारा इलाके के खिराम गांव में गल्लन गुज्जर बस्ती में बुधवार देर शाम को अपने घर के पास खेल रही पांच साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हादसे में बच्ची सूमिया की मौके पर ही मौत हो गई। तेंदुए को ट्रैक करने और पकड़ने के लिए इलाके में वन्यजीव विभाग की टीमें तैनात की गई हैं। लोगों को सतर्क रहने और खासकर अंधेरा होने के बाद अकेले बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि गल्लन गुज्जर बस्ती निवासी रियाज अहमद पोसवाल की पांच साल की बेटी देर शाम अपने घर के बाहर थी।
इसी दौरान जानवर ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ बच्ची को पास की झाड़ियों में घसीटकर ले गया और फिर वहां से भाग गया। घटना के तुरंत बाद लोगों ने शोर मचाया और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। कई घंटों के बाद बच्ची का शव बस्ती से कुछ दूरी पर झाड़ियों वाले इलाके से बरामद किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को गंभीर चोटें आई थीं और उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से इलाके के निवासियों में डर और दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग इंसानी बस्तियों के पास बार-बार तेंदुए की आवाजाही पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। कई निवासियों ने कहा कि शाम के समय आवाजाही खासकर बच्चों के लिए जोखिम भरी हो गई है।
गांव में लाइट न होने से बच्ची ने गवां दी जान वन्यजीव विभाग तैयार करे योजना : इल्तिजा
तेंदुए के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत पर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस गांव में अब तक लाइटें तक नहीं लगाई गई हैं। सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि यहां देखने तक नहीं आया। कल एक पांच साल की मासूम बच्ची ने अपनी जान गंवा दी। इल्तिजा मुफ्ती ने सरकार और वन्यजीव विभाग से अपील करते हुए कहा कि वे मौके पर आएं और स्थिति का जायजा लें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वन्यजीव विभाग को एक व्यापक और प्रभावी योजना तैयार करनी चाहिए।
सोपोर में तेंदुए ने सात भेड़ों को बनाया निशाना, कई घायल
सोपोर के शिवा इलाके में रहने वाले स्थानीय निवासी शौकत अहमद डार की भेड़शाला में वीरवार सुबह तेंदुए ने हमला कर सात भेड़ों को मार दिया जबकि कई घायल हो गईं। तेंदुए की ओर से भेड़ों पर किए गए हमले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई जिसके बाद लोगों ने वन्यजीव विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी।