हिजाब विवाद पर बढ़ा बवाल: इल्तिजा मुफ्ती ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
इल्तिजा मुफ्ती ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और इसे कोठी बाग पुलिस थाना में सौंपा।
विस्तार
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कोठी बाग पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने इस घटना को मुस्लिम महिलाओं और भारतीय महिलाओं की गरिमा पर हमला करार दिया है।
शिकायत में बताया गया कि कुछ दिन पहले बिहार के एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक युवा मुस्लिम डॉक्टर नुसरत परवीन का नकाब सार्वजनिक रूप से हटाया था। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और अन्य लोगों की हंसी और बेरूखी ने स्थिति को और बढ़ा दिया।
इल्तिजा ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ एक मुस्लिम महिला पर हमला नहीं बल्कि हर भारतीय महिला की स्वायत्तता, पहचान और गरिमा पर हमला है। उन्होंने सरकार और अधिकारियों से तत्काल एफआईआर दर्ज करने और उचित कानूनी कार्रवाई करने की अपील की।
उन्हें इस बात की भी चिंता है कि इस घटना के बाद भारत के अन्य हिस्सों में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब हटाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।