सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Around 44,000 tourists visited the beautiful valleys of Pahalgam in the last one and a half months.

आतंकी हमले के बाद पहलगाम में लौटी रौनक: हसीन वादियों की ओर बढ़ा सैलानियों का रुख, 44 हजार पर्यटक पहुंचे

अमृतपाल सिंह बाली अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Fri, 19 Dec 2025 12:03 PM IST
सार

दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में 1 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच करीब 44 हजार पर्यटक पहुंचे, जिससे आतंकी हमले के बाद पर्यटन क्षेत्र में फिर से रौनक लौटती दिख रही है। 

विज्ञापन
Around 44,000 tourists visited the beautiful valleys of Pahalgam in the last one and a half months.
पहलगाम में पहुंची एक महिला पर्यटक कबूतरों के साथ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम की बायसरन घाटी में एक नवंबर से 17 दिसंबर की अवधि में 44 हजार के करीब पर्यटक पहुंचे। आतंकवादी हमले के बाद पटरी से उतरा हुआ पर्यटन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है।

Trending Videos


पहलगाम डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) के एक अधिकारी ने बताया कि 1 नवंबर से 16 दिसंबर 2025 तक पहलगाम आने वाले कुल आगंतुकों की संख्या 57,876 रही जिसमें 44,201 पर्यटक (835 विदेशी और 43366 देशी) और 13,675 स्थानीय आगंतुक शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


काफी संख्या में पर्यटक अब पहलगाम की हसीन वादियों का रुख करने लगे हैं जिससे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक आस सी जगी है कि विंटर टूरिज्म अच्छा जाने की उम्मीद है। लेकिन इस बीच बर्फबारी का अब तक न होने जरूर एक चिंता का विषय बना हुआ है। हितधारकों के अनुसार बर्फबारी होने पर ज्यादा संख्या में पर्यटक कश्मीर का रुख करेंगे।

कई महीनों से सूना सा पड़ा पहलगाम आज चहल पहल का गवाह बन रहा है। पहलगाम में आई लव पहलगाम का बोर्ड पर्यटकों की सेल्फियों का गवाह बन रहा है। काफी संख्या में पर्यटक यहां रुक कर सेल्फियां ले रहे हैं। एक स्थानीय होटल के मैनेजर इफ्तिखार अहमद ने बताया कि करीब 30 प्रतिशत वर्तमान में ऑक्यूपेंसी है जो पहले के मुकाबले काफी अच्छी है।

पहले वैष्णो देवी गए फिर यहां चले आए :
इस बीच उदयपुर से पहलगाम घूमने आये एक पर्यटकों के समूह ने यहां की प्राकृतिक सुंदरता व मेहमाननवाजी की सरहाना की। उदयपुर से आए राणा कुमावत ने कहा कि वह वैष्णो देवी के बाद सीधा यहां आए। घर वालों ने मना किया लेकिन हमारा मन था पहलगाम देखने का।

जम्मू और कश्मीर होटलियर्स क्लब के चेयरमैन मुश्ताक चाया ने कहा कि प्रमुख रिसॉर्ट्स में होटल ऑक्यूपेंसी फिलहाल कम है। चाहे वह गुलमर्ग हो, पहलगाम हो या सोनमर्ग बुकिंग उम्मीद से कम है। एक बार बर्फबारी होने के बाद हमें यकीन है कि संख्या तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में विंटर टूरिज्म सीधे तौर पर बर्फबारी से जुड़ा हुआ है। अच्छे विंटर सीजन की उम्मीद है।

अगले साल इसी रास्ते से अमरनाथ यात्रा पर जाने की इच्छा है :
उनके साथ आई मोनिका ने कहा कि काफी समय से कश्मीर घूमने का सोचा था लेकिन अचानक से अब प्लान बना। पहलगाम की वादियां, हसीन नजारे काफी दिल को खुश करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यहां से पवित्र अमरनाथ जी यात्रा का पारंपरिक रास्ता है और अगली बार मैं अमरनाथ जी की यात्रा भी इसी रास्ते से करना चाहूंगी। मोनिका ने कहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं है और सभी को एक बार कश्मीर खासकर पहलगाम घूमने आना चाहिए। बता दें कि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ महीने से पर्यटकों की एक अच्छी खासी संख्या पहलगाम घूमने आई है। इसमें कई फिल्म और शूटिंग क्रू भी शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed