{"_id":"6942a1cb28272245dc02f628","slug":"cm-omar-said-during-the-elections-mehbooba-ad-a-female-voter-s-burqa-removed-which-is-equally-regret-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम उमर बोले: चुनाव के दौरान महबूबा मुफ्ती ने एक महिला मतदाता का बुर्का उतरवाया था, यह भी उतना ही अफसोसनाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम उमर बोले: चुनाव के दौरान महबूबा मुफ्ती ने एक महिला मतदाता का बुर्का उतरवाया था, यह भी उतना ही अफसोसनाक
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 17 Dec 2025 05:58 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने के कृत्य को शर्मनाक और अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि पहले नीतीश को धर्मनिरपेक्ष नेता माना जाता था, लेकिन उनकी असलियत अब सामने आ गई है।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस कृत्य को अफसोसनाक बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ हैं।
Trending Videos
उमर अब्दुल्ला ने कहा, यहां चुनाव के दौरान भी महबूबा मुफ्ती ने एक महिला मतदाता का बुर्का उतरवाया था, वह भी अफसोसनाक था और यह भी उतना ही अफसोसनाक है। पहले नीतीश कुमार को एक धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में देखा जाता था, लेकिन इस घटना से उनकी असलियत सामने आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी महिला की धार्मिक पहचान और व्यक्तिगत पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए और ऐसे कृत्य समाज में गलत संदेश देते हैं।
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने पर कहा, "यहां चुनाव में भी महबूबा मुफ्ती ने चुनाव केंद्र में एक महिला मतदाता का बुर्का उतरवाया था। वो अफसोसनाक था और ये भी अफसोसनाक… pic.twitter.com/6VfkPIW4uj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2025