Jammu Kashmir: गुलमर्ग गंडोला 22 से 29 सितंबर तक रहेगा बंद, सात दिनों के लिए स्थगित
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
गुलमर्ग की विश्व प्रसिद्ध गंडोला केबल कार सेवा 22 से 29 सितंबर तक वार्षिक निरीक्षण और रखरखाव कार्य के कारण बंद रहेगी। जेकेसीसीसी ने पर्यटकों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए यह अस्थायी बंदी घोषित की है।

गुलमर्ग