सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Helicopter service launched in tourist destination Gulmarg

Kashmir: पर्यटन स्थल गुलमर्ग में हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ, स्कीयर्स की बर्फीले मैदानों तक पहुंच होगी आसान

अमर उजाला नेटवर्क, बारामुला Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 13 Jan 2026 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार

गुलमर्ग में हेली स्कीइंग को बढ़ावा देने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया गया, जिससे स्कीयर्स को ऊंची और दुर्गम बर्फीली ढलानों तक आसान पहुंच मिलेगी।

Helicopter service launched in tourist destination Gulmarg
बारामुला के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुलमर्ग में सोमवार को हेलिकॉप्टर सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य हेली स्कीइंग को बढ़ावा देना है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध इस रिसॉर्ट में सर्दियों के एडवेंचर टूरिज्म को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Trending Videos


इस सेवा का उद्घाटन फारूक अहमद शाह और सलमान सागर ने किया। अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर सेवा मुख्य रूप से स्कीयर्स को उच्च ऊंचाई वाली ढलानों जैसे सनशाइन पीक और अफरवत रेंज तक तेजी से पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। ये स्थान हेली स्कीइंग के लिए आदर्श माने जाते हैं लेकिन सर्दियों के चरम में पारंपरिक तरीकों से पहुंचना काफी मुश्किल होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पहल से गुलमर्ग को हाई-एंड एडवेंचर टूरिज्म के मजबूत गंतव्य के रूप में स्थापित करने की उम्मीद है। अनुभवी स्कीयर्स को अब अछूते बर्फीले मैदानों तक पहुंच मिलेगी। साथ ही आसपास के खूबसूरत नजारों का हवाई दृश्य भी देखने को मिलेगा। उद्घाटन के मौके पर विधायकों ने कहा कि हेली स्कीइंग अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता रखता है और सर्दियों के पर्यटन सीजन को बढ़ाने में मदद करेगा।
ऊपरी इलाकों तक बेहतर पहुंच से गुलमर्ग की वैश्विक पहचान मजबूत होगी और स्थानीय लोगों के लिए आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।

इस पहल की खास बात यह है कि हेलिकॉप्टर सेवा को स्थानीय युवा उद्यमी अब्दुल मजीद बख्शी (जिन्हें बल्लू बख्शी के नाम से जाना जाता है) ने शुरू किया है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इसे पर्यटन विकास में स्थानीय उद्यमिता का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए सराहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed