सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Salik wins gold medal in Chak Silat in Diu

Srinagar News: सालिख ने दीव में चक सिलाट मेंजीता स्वर्ण पदक

संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर Updated Tue, 13 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
Salik wins gold medal in Chak Silat in Diu
विज्ञापन
- खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में कुंबक के खिलाड़ी बने युवाओं के लिए नजीर
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश दादरा, नगर हवेली, दमन और दीव में आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 के दूसरे संस्करण में श्रीनगर के कुंबक इलाही बाग के रहने वाले सालिख बिन फारूक ने पेंचक सिलाट में स्वर्ण पदक जीता।
सालिख के कोच मोहम्मद इकबाल ने बताया कि 65-70 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सालेख ले गोल्ड मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। टॉप पोडियम तक पहुंचने के अपने सफर में सालिख ने पूरे मुकाबले में असाधारण कौशल, धैर्य और रणनीतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सालेख ने क्वार्टर-फाइनल में तमिलनाडु के सुदर्शन के खिलाफ शानदार जीत हासिल की जिसके बाद सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ के शेख अरबाज के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में सालिख ने दिल्ली के आशीष कुमार सिंह को हराकर गोल्ड मेडल जीता। खेलो इंडिया बीच गेम्स के दूसरे संस्करण में आठ बीच खेलों में 1,100 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद सालिख ने अपने कोच और सपोर्ट सिस्टम को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने कोच मोहम्मद इकबाल का बहुत आभारी हूं जिनका लगातार मार्गदर्शन, प्रेरणा और ट्रेनिंग ने मेरे प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह गोल्ड मेडल उनकी लगन और मुझ पर विश्वास का नतीजा है।

राष्ट्रीय आयोजन में अपने अनुभव को साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया बीच गेम्स में मुकाबला करना एक शानदार अनुभव था। पेंचक सिलाट पूरे भारत में तेजी से बढ़ रहा है, और यह देखकर खुशी होती है कि इस खेल से इतनी सारी सकारात्मक कहानियां सामने आ रही हैं।
जेके स्पोर्ट्स काउंसिल ने मेडल जीतने वालों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ को दिल से बधाई दी, और कहा कि ये नतीजे केंद्रित ट्रेनिंग, संस्थागत समर्थन और खेल विकास में लगातार निवेश की प्रभावशीलता को दिखाते हैं। काउंसिल ने दोहराया कि जम्मू और कश्मीर के एथलीट अब देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ आत्मविश्वास और निरंतरता के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर की टीम ने जीते दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य

जम्मू और कश्मीर की टीम को जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने प्रायोजित किया था। बीच गेम्स में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अलग-अलग खेलों में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। टीम को पेंचक सिलाट में ओवरऑल मेन्स चैंपियन भी घोषित किया गया।

खेल मंत्री ने दी बधाई

जम्मू-कश्मीर के खेल मंत्री सतीश शर्मा ने बीच गेम्स में टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि ऐसी उपलब्धियां जम्मू-कश्मीर के युवाओं के अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा को दिखाती हैं। खेल केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य, सद्भाव और शांति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मंत्री ने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल होने के लिए एक सहायक माहौल बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्यमंत्री उमर ने की सराहना
मुख्यमंत्री उमर ने भी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। एक ट्वीट में, उन्होंने एथलीटों को उनके प्रभावशाली मेडल जीतने और पेंचक सिलाट में ओवरऑल मेन्स चैंपियंस बनने पर बधाई दी और कहा कि ये उपलब्धियां जम्मू और कश्मीर में खेल संस्कृति की बढ़ती ताकत का प्रमाण हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed