{"_id":"68ef4cfd78ee34182e050006","slug":"infiltration-foiled-in-kupwara-two-terrorists-killed-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुरक्षाबलों का ऑपरेशन सफल: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन सफल: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और हथियार बरामद किए। घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी और घुसपैठिए का पता लगाया जा सके।

सुरक्षाबल
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में सोमवार शाम मुठभेड़ के दौरान भाग निकले दो आतंकियों को सेना ने ढूंढकर मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य युद्धक सामग्री मिली है। क्षेत्र में घुसपैठियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।

Trending Videos
अफसरों के मुताबिक खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार शाम संयुक्त अभियान चलाया था। कुंबकडी के वन क्षेत्र में पहले से ही संयुक्त टीम भी तैनात थी। मच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने अग्रिम इलाकों के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया और घुसपैठियों को चुनौती दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर चली मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। आतंकियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान जारी रखा गया। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली।