श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चाडूरा इलाके में बडगाम पुलिस ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 325 किलोग्राम चरस बरामद की।
पुलिस ने इस संबंध में नशा तस्करी के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही यह पता लगाने के लिए कि इस रैकेट के तार आगे कहां-कहां जुड़े हुए हैं, के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
एसएसपी बडगाम निखिल बोरकर ने कहा कि एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए चाडूरा पुलिस को गुलाम रसूल वानी, मोहम्मद अल्ताफ वानी और गुलाम नबी वानी निवासी चित्रु डंगरपोरा के बारे में एक गुप्त सूचना मिली, जिन्होंने अपने घर में बड़ी मात्रा में चरस जैसा पदार्थ छिपा रखा था।
एसएसपी ने बताया कि प्रथम श्रेणी कार्यकारी मजिस्ट्रेट की देखरेख में चाडूरा पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने उक्त स्थान की तलाशी ली। अभियान के दौरान लगभग 325 किलोग्राम चरस से भरे 27 नायलॉन बैग बरामद किए गए।