{"_id":"68f00b3034f91a05f2036d65","slug":"listening-to-bhagwat-katha-changes-the-direction-of-life-rakesh-shastri-samba-news-c-268-1-akb1001-101482-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"भागवत कथा सुनने से बदल जाती है जीवन की दिशा : राकेश शास्त्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भागवत कथा सुनने से बदल जाती है जीवन की दिशा : राकेश शास्त्री
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Thu, 16 Oct 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अखनूर। अखनूर के गांव चन्नी टरगवाल में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण अवतार का प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक राकेश शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के विभिन्न प्रसंग सुनाए और कहा कि भागवत कथा सुनने से जीवन की दिशा बदल जाती है।
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वहां की भूमि और वहां के लोगों का भाग्य बदल जाता है। कथा श्रवण से व्यक्ति को भूत-प्रेत योनि से भी मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना के लिए अधर्म का अंत किया और सत्य के मार्ग पर चलने वाले पांडवों का साथ दिया।
राकेश शास्त्री ने कहा कि सत्संग में उपस्थित होना भी बड़े भाग्य की बात है। जो व्यक्ति सच्चे संतों का संग करते हैं, वे मोक्ष प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है, वहां भटक रही आत्माएं भी कथा सुनकर मुक्ति प्राप्त करती हैं। इस अवसर पर अजय शर्मा, विजय शर्मा, किशोर कुमार, हरबंस लाल, अमित शर्मा, ओम दत्त शर्मा सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वहां की भूमि और वहां के लोगों का भाग्य बदल जाता है। कथा श्रवण से व्यक्ति को भूत-प्रेत योनि से भी मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना के लिए अधर्म का अंत किया और सत्य के मार्ग पर चलने वाले पांडवों का साथ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राकेश शास्त्री ने कहा कि सत्संग में उपस्थित होना भी बड़े भाग्य की बात है। जो व्यक्ति सच्चे संतों का संग करते हैं, वे मोक्ष प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है, वहां भटक रही आत्माएं भी कथा सुनकर मुक्ति प्राप्त करती हैं। इस अवसर पर अजय शर्मा, विजय शर्मा, किशोर कुमार, हरबंस लाल, अमित शर्मा, ओम दत्त शर्मा सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।