{"_id":"68f00fe24dbd15a5360aa269","slug":"religious-news-jammu-news-c-10-jam1005-739111-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: छठ पूजा की तैयारी शुरू, 25 से 28 अक्तूबर तक रहेगी धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: छठ पूजा की तैयारी शुरू, 25 से 28 अक्तूबर तक रहेगी धूम
विज्ञापन

विज्ञापन
- क्षतिग्रस्त घाट लेंगे श्रद्धालुओं की कठिन परीक्षा, नहरों में पानी नहीं
- बाड़ी ब्राह्मणा में 110 फीट लंबी अस्थायी कृत्रिम झील बनाकर करेंगे पूजा
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए कुछ ही दिन शेष हैं। इसको लेकर शहर के बिक्रम चौक, डिग्याना, बाड़ी ब्राह्मणा, हरकी पौड़ी व पीरखो सहित अन्य स्थानों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ स्थानों पर 26 अगस्त को आई बाढ़ की वजह से दुश्वारियां हैं। इसको लेकर पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने संबंधित विभागाधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचना भी दी है लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
छठ पूजा समिति बाड़ी ब्राह्मणा के अध्यक्ष संतोष ने बताया कि इस साल भी छठ पर्व बाड़ी ब्राह्मणा स्थित सिडको के मैदान में धूमधाम से मानने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया है। छठ महोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लग चुके हैं और लोगों को आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। पूर्व उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सिडको मैदान में कृतिम झील बनाने के लिए साफ-सफाई का काम रविवार से शुरू किया जाएगा। इसमें 110 फीट लंबी कृत्रिम झील तैयार कर छठ महोत्सव मनाया जाएगा। बिहार सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हाल ही में बाढ़ की वजह से शहर में कई जगहों पर नहर क्षतिग्रस्त हुई है। नहर में पानी नहीं आया। इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दी जा चुकी। उन्होंने 16 अक्तूबर तक नहर में पानी छोड़ने का आश्वासन दिया गया है।
-- -- -
बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया है तवी घाट
बिक्रम चौक स्थित महाकाल शक्तिपीठ के महंत भरत दास ने बताया कि 26 अगस्त को भारी बारिश से तवी नदी उफान पर आ गई थी। इससे तवी घाट ही नहीं, मंदिर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। छठ पूजा में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस दौरान काफी संख्या श्रद्धालु घाट पर छठ पूजा करने के लिए आते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त के पास शिकायत की जा चुकी और उन्होंने वैकल्पिक तौर पर घाट तैयार करने का आश्वासन दिया है।
-- -- -- -
घाट की साफ-सफाई शुरू
शहर के पीरखो में छठ पूजा के अध्यक्ष व वार्ड-3 के पूर्व पार्षद नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बाढ़ के आगोश में डूबे पीरखो तवी घाट की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक घाट तक पहुंचने के लिए जेसीबी से रास्ते व घाट की साफ-सफाई करवाई जा रही है।
-- -- --
बाढ़ ने फेरा श्रद्धालुओं के अरमानों पर पानी
जम्मू-कश्मीर बिहार सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस बार हम सभी इतर-बितर न होकर सामूहिक रूप से शहर के तवी रिवर फ्रंट पर छठ महोत्सव मनाने का विचार कर रहे थे लेकिन बाढ़ की वजह अरमानों पर पानी फिर गया। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का ही नहीं बल्कि हमारे समाज के लोगों का भी फायदा होता।

Trending Videos
- बाड़ी ब्राह्मणा में 110 फीट लंबी अस्थायी कृत्रिम झील बनाकर करेंगे पूजा
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए कुछ ही दिन शेष हैं। इसको लेकर शहर के बिक्रम चौक, डिग्याना, बाड़ी ब्राह्मणा, हरकी पौड़ी व पीरखो सहित अन्य स्थानों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ स्थानों पर 26 अगस्त को आई बाढ़ की वजह से दुश्वारियां हैं। इसको लेकर पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने संबंधित विभागाधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचना भी दी है लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
छठ पूजा समिति बाड़ी ब्राह्मणा के अध्यक्ष संतोष ने बताया कि इस साल भी छठ पर्व बाड़ी ब्राह्मणा स्थित सिडको के मैदान में धूमधाम से मानने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया है। छठ महोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लग चुके हैं और लोगों को आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। पूर्व उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सिडको मैदान में कृतिम झील बनाने के लिए साफ-सफाई का काम रविवार से शुरू किया जाएगा। इसमें 110 फीट लंबी कृत्रिम झील तैयार कर छठ महोत्सव मनाया जाएगा। बिहार सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हाल ही में बाढ़ की वजह से शहर में कई जगहों पर नहर क्षतिग्रस्त हुई है। नहर में पानी नहीं आया। इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दी जा चुकी। उन्होंने 16 अक्तूबर तक नहर में पानी छोड़ने का आश्वासन दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया है तवी घाट
बिक्रम चौक स्थित महाकाल शक्तिपीठ के महंत भरत दास ने बताया कि 26 अगस्त को भारी बारिश से तवी नदी उफान पर आ गई थी। इससे तवी घाट ही नहीं, मंदिर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। छठ पूजा में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस दौरान काफी संख्या श्रद्धालु घाट पर छठ पूजा करने के लिए आते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त के पास शिकायत की जा चुकी और उन्होंने वैकल्पिक तौर पर घाट तैयार करने का आश्वासन दिया है।
घाट की साफ-सफाई शुरू
शहर के पीरखो में छठ पूजा के अध्यक्ष व वार्ड-3 के पूर्व पार्षद नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बाढ़ के आगोश में डूबे पीरखो तवी घाट की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक घाट तक पहुंचने के लिए जेसीबी से रास्ते व घाट की साफ-सफाई करवाई जा रही है।
बाढ़ ने फेरा श्रद्धालुओं के अरमानों पर पानी
जम्मू-कश्मीर बिहार सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस बार हम सभी इतर-बितर न होकर सामूहिक रूप से शहर के तवी रिवर फ्रंट पर छठ महोत्सव मनाने का विचार कर रहे थे लेकिन बाढ़ की वजह अरमानों पर पानी फिर गया। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का ही नहीं बल्कि हमारे समाज के लोगों का भी फायदा होता।