{"_id":"67b44696da08b6b0710a3e32","slug":"j-k-suspected-ied-recovered-in-pulwama-s-tral-security-forces-sealed-the-area-bds-team-neutralized-it-2025-02-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar : कश्मीर दहलाने की साजिश नाकाम, सेना ने शोपियां-त्राल में बरामद की आईईडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar : कश्मीर दहलाने की साजिश नाकाम, सेना ने शोपियां-त्राल में बरामद की आईईडी
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 19 Feb 2025 03:25 AM IST
सार
शोपियां और त्राल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर बड़े हादसे रोक दिए। बम निरोधक दस्ते ने दोनों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
पुलवामा में संदिग्ध आईईडी बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुरक्षाबलों ने मंगलवार को कश्मीर को दहलाने की दो बड़ी आतंकी साजिशों को नाकाम किया। शोपियां और त्राल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर बड़े हादसे रोक दिए। बम निरोधक दस्ते ने दोनों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान सुबह शोपियां जिले में गश्त कर रहे थे। जैनापोरा के कश्वा चित्रगाम में सड़क के किनारे रखे गए प्रेशर कुकर में विस्फोटक सामग्री दिखी। कुकर के साथ एक सर्किट भी था। जांच में यह कुकर में फिट आईईडी पाई गई, जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। इसके कुछ ही घंटे बाद पुलवामा जिले में त्राल के पिंगलिश नागवडी में आईईडी मिली। यहां भी आईईडी को सड़क के किनारे फिट किया गया था। सेना की 42 आरआर और अवंतीपोरा पुलिस ने इलाके को घेर लिया। सड़क से यातायात रोक दिया। बीडीएस टीम ने आईईडी को सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवानों की सतर्कता से आतंकियों के नापाक मंसूबे विफल
सेना ने कहा कि समय पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई कर आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में मामले दर्ज कर लिए हैं। विस्फोटक को रखने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
सांबा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, गोलियां और विस्फोटक बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सांबा जिले के कवला वन क्षेत्र में आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली कि चीला डंगा क्षेत्र में आतंकी ठिकाना है। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर गोला-बारूद बरामद किया। इसे गुफा में छिपाकर रखा था। बरामद हथियारों में एके 47 की 29 गोलियां, एके राइफल की एक मैगजीन और 250 ग्राम विस्फोटक मिला। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।