सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   kashmir snowfall: Groom Stuck in Snow Covered Road CRPF jawans provid assistance

Kashmir Snowfall: बर्फबारी के बीच फंसा दूल्हा, मदद के लिए पहुंचे CRPF के जवान, ऐसे पहुंचाया दुल्हन के घर

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू कश्मीर Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Tue, 20 Feb 2024 07:05 PM IST
सार

पुलवामा के दूरदराज गांव की सड़क पूरी तरह से बर्फबारी से ढक गई। इससे दूल्हे को शादी के लिए दुल्हन के घर पहुंचना एक चुनौती बन गया। ऐसे में सीआरपीएफ के जवानों से मदद मांगी गई।

विज्ञापन
kashmir snowfall: Groom Stuck in Snow Covered Road CRPF jawans provid assistance
बर्फबारी में फंसा दूल्हा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को एक दूल्हा बर्फबारी के बीच फंस गया। ऐसे में दूल्हे के परिवार ने सीआरपीएफ के जवानों से सहयोग मांगा। वही, सीआरपीएफ 180 बटालियन की टीम कड़ी मश्क्कत कर मौके पर पहुंची और दूल्हे को अपने वाहन में बिठा कर दुल्हन के घर तक पहुंचाया गया।

Trending Videos


मामला पुलवामा के जनजातीय गांव ब्रह्मपत्री का है, जो कि पहाड़ों के बीच बसा हुआ है। बर्फबारी के बाद गांव की सड़क पूरी तरह से बर्फबारी से ढक गई। इससे दूल्हे को शादी के लिए दुल्हन के घर पहुंचना एक चुनौती बन गया। दूल्हा मुख्तार अहमद ने बताया कि उसकी शादी के दिन बर्फबारी के कारण वह रवाना न हो पा रहा था, लेकिन सीआरपीएफ की मदद से उसकी शादी सफल हो पाई। इस मदद के लिए परिवार के सभी सदस्यों ने जवानों का धन्यवाद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपत्री गांव की सड़क बर्फबारी से ढक गई। कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे। इसके बाद दूल्हे को सीआरपीएफ के वाहन में ले जाकर शादी संपन्न कराई गई।

जम्मू कश्मीर में दो दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है। मंगलवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी हुई। श्रीनगर शहर समेत दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ।  
श्रीनगर हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द

बिगड़े मौसम के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया कि खराब मौसम की स्थिति के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। उन्होंने कहा कि इंडिगो और अन्य की कई उड़ानें स्टैंड-बाय मोड पर हैं और श्रीनगर में भारी बर्फबारी को देखते हुए परिचालन पूरी तरह से निलंबित होने की संभावना है। मौसम कार्यालय के अनुसार, शाम या देर रात तक कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है।

 

कठुआ: अचानक आई बाढ़ से चार लोगों को बचाया

जम्मू संभाग के कठुआ जिले में मंगलवार को उफनती उज्ज दरिया में चार लोग फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि चारों लोग कठुआ शहर के पास उज्ज दरिया पर पुल के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे, लेकिन रात भर हुई भारी बारिश के कारण अचानक पानी बढ़ जाने के कारण वह फंस गए। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की एक संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटों के कठिन प्रयासों के बाद फंसे हुए लोगों को सफलतापूर्वक बचाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed