{"_id":"69562514289ff668d9037d5c","slug":"national-conference-leader-farooq-abdullah-statement-regarding-foreign-minister-jaishankar-visit-to-bangladesh-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीनगर: जयशंकर की बांग्लादेश यात्रा पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी, कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रीनगर: जयशंकर की बांग्लादेश यात्रा पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी, कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर कही ये बात
जम्मू कश्मीर, एएनआई
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
फारूक अब्दुल्ला ने जयशंकर की बांग्लादेश यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पुराने रिश्तों को मजबूती मिलेगी। कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिटलर के रास्ते पर हैं, लेकिन अतिवाद का अंत तय है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की बांग्लादेश यात्रा को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि विदेश मंत्री वहां गए और पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे में शामिल हुए। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बांग्लादेश भारत का पुराना दोस्त है और इस रिश्ते को आगे बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे दोनों देशों के संबंधों को मजबूती मिलेगी।
वहीं, अन्य राज्यों में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर कथित हमलों के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का मकसद अलग है और वे हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं। उनका आरोप है कि ऐसे लोग देश में हिटलर जैसी हुकूमत चाहते हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जैसे हिटलर का अंत हुआ और नाज़ीवाद खत्म हुआ, वैसे ही एक समय आएगा जब ये अतिवादी ताकतें भी खत्म हो जाएंगी।
Trending Videos
वहीं, अन्य राज्यों में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर कथित हमलों के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का मकसद अलग है और वे हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं। उनका आरोप है कि ऐसे लोग देश में हिटलर जैसी हुकूमत चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जैसे हिटलर का अंत हुआ और नाज़ीवाद खत्म हुआ, वैसे ही एक समय आएगा जब ये अतिवादी ताकतें भी खत्म हो जाएंगी।
#WATCH | Srinagar, J&K: On External Affairs Minister Dr S Jaishankar's Bangladesh visit, National Conference leader Farooq Abdullah says, "I am happy that our foreign affairs minister has gone there and took part in it (in Former Bangladeshi PM Khaleda Zia's funeral). Bangladesh… pic.twitter.com/dcbXWLKshE
— ANI (@ANI) January 1, 2026