सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Notices pasted at the homes of three fugitives involved in spreading propaganda from abroad

J&K: विदेशों से दुष्प्रचार करने वाले तीन भगोड़ों के घर नोटिस चस्पा, तुर्किये और जर्मनी में हैं तीनों आरोपी

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 14 Jan 2026 12:18 PM IST
विज्ञापन
सार

श्रीनगर और कुपवाड़ा में उनके घरों पर नोटिस चिपकाए गए हैं और 31 जनवरी तक कोर्ट हाजिरी न होने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी गई है।
 

Notices pasted at the homes of three fugitives involved in spreading propaganda from abroad
कुपवाड़ा के त्रेगाम में आरोपी के घर पर उद्घोषणा लगाते कर्मी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जर्मनी और तुर्किये में बैठकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले तीन भगोड़ों पर शिकंजा कस गया है। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने मंगलवार को तीन फरार आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक उद्घोषणा (प्रोक्लेमेशन) जारी की है।

Trending Videos


श्रीनगर की विशेष अदालत के आदेश पर इन आरोपियों के श्रीनगर और कुपवाड़ा में घरों पर नोटिस चिपका दिए गए हैं। इन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि वे समय पर पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपियों में मुबीन अहमद शाह निवासी बुचवारा श्रीनगर, अजीज-उल-हसन अशई उर्फ टोनी अशई निवासी डॉक वाली कॉलोनी जवाहर नगर श्रीनगर और रिफत वानी निवासी त्रेगाम कुपवाड़ा हैं।

आरोपियों में रिफत जर्मनी में और मुबीन व अजीज तुर्किये में है। जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी खुद को पत्रकार और फ्रीलांसर बताकर असल में एक गुप्त अलगाववादी अभियान चला रहे थे। ये लोग सोशल मीडिया पर फर्जी और भड़काऊ सामग्री फैलाकर कश्मीर की सड़कों पर हिंसा भड़काने और आम जनजीवन को बाधित करने की साजिश रच रहे थे।

पुलिस ने मुनादी के तहत स्पष्ट कर दिया है कि यदि ये तीनों आरोपी 31 जनवरी तक कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि त्रेगाम में मोहम्मद शफी वानी के पुराने संयुक्त आवासीय घर पर नोटिस चिपकाया गया है। आरोपी रिफत गुल वानी शफी की बहन है और वर्तमान में वह जर्मनी में है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार रिफत के पिता गुलाम मोहम्मद वानी जेकेएलएफ से जुड़े थे और उन्होंने 1988 में अवैध रूप से नियंत्रण रेखा पार की थी।

1989 में घाटी लौटे लेकिन इसी साल रिफत समेत परिवार के सदस्यों के साथ फिर सीमा पार कर गए। बाद में उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान छोड़ दिया और मलेशिया में बस गए।रिफत की शादी पेशावर पाकिस्तान में खालिद काकजिया से हुई थी। इसके बाद वह अपने पति और दो बच्चों के साथ पाकिस्तान से जर्मनी चली गई जहां उसने कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत विरोधी वीडियो और सामग्री अपलोड की। उसके खिलाफ सीआईके श्रीनगर में मामला दर्ज किया गया। बाकी दो अन्य आरोपी तुर्किये में बताए जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed