{"_id":"6966ae6791387da0910e61fa","slug":"children-made-colorful-balconies-and-asked-for-lohri-srinagar-news-c-202-1-udh1002-131607-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: बच्चों ने रंग बिरंगे छज्जे बनाकर मांगी लोहड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: बच्चों ने रंग बिरंगे छज्जे बनाकर मांगी लोहड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनगर। तहसील रामनगर में भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने सामूहिक तौर पर और घरों के बाहर अग्नि को अर्घ्य देकर सुख-शांति की कामना की। इससे पहले सुबह आठ बजे से ही बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे छज्जे बांबोरा जी बांबोरा दाना जी दाना दस रूपये लेईया जाना जी जाना गीत गाकर लोहड़ी मांगने के लिए एक से दूसरे घर पर जाकर बच्चों ने लोहड़ी मांगी कई लोगों ने डोल बाजा की धुन पर नाच कर लोहड़ी मांगी और शाम को हिरण निकाला गया। सुबह से ही बच्चे टोलियां बनाकर घर-घर व दुकानों में जाकर लोहड़ी मांग रहे थे। शाम होते लोगों ने लोहड़ी दहन किया।
कस्बे में दुकानों व लोगों ने कुछ जगहों पर सामूहिक तौर पर लोहड़ी जला कर अर्घ्य दिया जिनके घरों में किसी की शादी या शिशु जन्म के बाद पहली लोहड़ी थी उनके घर में उत्सव जैसा माहौल था। ऐसे परिवारों ने रिश्तेदारों और मोहल्लों में लोहड़ी बांटी। लोगों ने अपने पौत्रों और दोहतों को मेवों के हार पहनाए। सुबह से शाम तक शुभकामनाएं देने का दौर जारी रहा। संवाद
Trending Videos
कस्बे में दुकानों व लोगों ने कुछ जगहों पर सामूहिक तौर पर लोहड़ी जला कर अर्घ्य दिया जिनके घरों में किसी की शादी या शिशु जन्म के बाद पहली लोहड़ी थी उनके घर में उत्सव जैसा माहौल था। ऐसे परिवारों ने रिश्तेदारों और मोहल्लों में लोहड़ी बांटी। लोगों ने अपने पौत्रों और दोहतों को मेवों के हार पहनाए। सुबह से शाम तक शुभकामनाएं देने का दौर जारी रहा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन