{"_id":"6966ae15acad4c21700b3d7e","slug":"lohri-is-celebrated-with-great-enthusiasm-and-joy-everywhere-srinagar-news-c-202-1-sjam1015-131627-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: जोश, उमंग और उल्लास से हर तरफ मनाई लोहड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: जोश, उमंग और उल्लास से हर तरफ मनाई लोहड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम के समय चौक-चौराहों, मोहल्लों और घर-आंगन में रही रौनक, बाजारों में चहल-पहल बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर/रियासी/पौनी/कटड़ा/किश्तवाड़। लोहड़ी का पर्व हर तरफ जोश, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। शाम होते-होते चौक-चौराहों, मोहल्लों और घर-आंगन में रौनक छा गई। इस दौरान बाजारों में खूब चहल पहल रही। सभी ने एक दूसरे को मूंगफली, रेवड़ियां भेंट कर लोहड़ी की बधाइयां दी। पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे।
लोहड़ी पर्व पर दिनभर बच्चों की टोलियां छज्जे और बंबोरा लेकर लोहड़ी मांगती नजर आईं। वे पारंपरिक गीत गाते हुए लोहड़ी मांग रहे थे। लोग मूंगफली, रेवड़ी, गुड़, तिल और मिठाइयां व पैसे देकर विदा कर रहे थे। कई युवा भी टोलियां ढोल-बाजे के साथ घूमती रहीं और ढोल की थाप पर माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। उधमपुर में सलाथिया चौक, बस अड्डा, इंदिरा चौक, आदर्श कालोनी सहित शहर के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने अग्नि को अर्घ्य देकर परिवार, समाज व क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और युवाओं ने लोकगीत गाए और सूखे मेवों का अदान प्रदान किया।
रियासी में शाम के श्री दुर्गा नाटक मंडली की तरफ से ओपन एयर थियेटर रामलीला मैदान में लोहड़ी मनाई गई। मौके पर मंडली के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में भी पर्व मनाया गया। मुख्य बाजार, चौक चबूतरा, बस अड्डे, नई बस्ती के मुख्य चौकों पर लोहड़ी जलाई गई। बाजार में स्थित भगवान गणेश मंदिर के बाहर भी दुकानदारों ने आहुतियां दीं। उधर, पौनी ब्लॉक में बच्चों की टोलियों को लोगों ने खुशी-खुशी पैसे व मूंगफली आदि दिए। अपर बाजार नारायणी बाई नृसिंह मंदिर में महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। देर शाम को लोहड़ी जला कर सुख समृद्धि की कामना की गई।
कटड़ा के मुख्य बस स्टैंड पर लोहड़ी हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। आयोजन से धर्मनगरी में उत्सव का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।
किश्तवाड़ के पाडर, दच्छन, पलमाड़, ठाकराई, सरथल सहित अन्य इलाकों में लोगों ने लोहड़ी पर्व मनाया। जिला मुख्यालय में भी दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों द्वारा लोहड़ी जलाई गई। शहर के शक्तिनगर क्षेत्र में शहीदी मजार के पास विशेष रूप से लोहड़ी जलाकर प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा हिड़याल, पूछाल, मत्ता, ज़िवर, सिमना,वस्र,जेलखाना, हट्टा व अन्य क्षेत्रों में भी रौनक रही। कई स्थानों पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक गीतों और नृत्य के साथ खुशियां बांटीं।
देविका घाट पर मकर संक्रांति पर धार्मिक कार्यक्रम, उमड़ेगी भीड़
मकर संक्रांति का पर्व आज धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पवित्र देविका घाट पर भी स्नान व धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र गंगा नदी की बड़ी बहन के रूप में प्रख्यात पवित्र देविका नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर/रियासी/पौनी/कटड़ा/किश्तवाड़। लोहड़ी का पर्व हर तरफ जोश, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। शाम होते-होते चौक-चौराहों, मोहल्लों और घर-आंगन में रौनक छा गई। इस दौरान बाजारों में खूब चहल पहल रही। सभी ने एक दूसरे को मूंगफली, रेवड़ियां भेंट कर लोहड़ी की बधाइयां दी। पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे।
लोहड़ी पर्व पर दिनभर बच्चों की टोलियां छज्जे और बंबोरा लेकर लोहड़ी मांगती नजर आईं। वे पारंपरिक गीत गाते हुए लोहड़ी मांग रहे थे। लोग मूंगफली, रेवड़ी, गुड़, तिल और मिठाइयां व पैसे देकर विदा कर रहे थे। कई युवा भी टोलियां ढोल-बाजे के साथ घूमती रहीं और ढोल की थाप पर माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। उधमपुर में सलाथिया चौक, बस अड्डा, इंदिरा चौक, आदर्श कालोनी सहित शहर के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने अग्नि को अर्घ्य देकर परिवार, समाज व क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और युवाओं ने लोकगीत गाए और सूखे मेवों का अदान प्रदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रियासी में शाम के श्री दुर्गा नाटक मंडली की तरफ से ओपन एयर थियेटर रामलीला मैदान में लोहड़ी मनाई गई। मौके पर मंडली के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में भी पर्व मनाया गया। मुख्य बाजार, चौक चबूतरा, बस अड्डे, नई बस्ती के मुख्य चौकों पर लोहड़ी जलाई गई। बाजार में स्थित भगवान गणेश मंदिर के बाहर भी दुकानदारों ने आहुतियां दीं। उधर, पौनी ब्लॉक में बच्चों की टोलियों को लोगों ने खुशी-खुशी पैसे व मूंगफली आदि दिए। अपर बाजार नारायणी बाई नृसिंह मंदिर में महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। देर शाम को लोहड़ी जला कर सुख समृद्धि की कामना की गई।
कटड़ा के मुख्य बस स्टैंड पर लोहड़ी हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। आयोजन से धर्मनगरी में उत्सव का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।
किश्तवाड़ के पाडर, दच्छन, पलमाड़, ठाकराई, सरथल सहित अन्य इलाकों में लोगों ने लोहड़ी पर्व मनाया। जिला मुख्यालय में भी दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों द्वारा लोहड़ी जलाई गई। शहर के शक्तिनगर क्षेत्र में शहीदी मजार के पास विशेष रूप से लोहड़ी जलाकर प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा हिड़याल, पूछाल, मत्ता, ज़िवर, सिमना,वस्र,जेलखाना, हट्टा व अन्य क्षेत्रों में भी रौनक रही। कई स्थानों पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक गीतों और नृत्य के साथ खुशियां बांटीं।
देविका घाट पर मकर संक्रांति पर धार्मिक कार्यक्रम, उमड़ेगी भीड़
मकर संक्रांति का पर्व आज धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पवित्र देविका घाट पर भी स्नान व धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र गंगा नदी की बड़ी बहन के रूप में प्रख्यात पवित्र देविका नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है।