सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Nowgam blast: Death toll rises to nine, 32 injured including 27 policemen; Centre denies terror attack

श्रीनगर नौगाम विस्फोट हादसा: नौ लोगों की मौत, 27 पुलिसकर्मी समेत 32 घायल; आतंकी दावे को पुलिस ने बताया झूठा

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Sun, 16 Nov 2025 12:28 PM IST
सार

नौगाम पुलिस थाने में हुआ विस्फोट फोरेंसिक प्रक्रिया के दौरान हुई दुर्घटना था, जिसे लेकर आतंकी वारदात की अटकलों को केंद्र ने खारिज कर दिया है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत और 27 पुलिसकर्मियों सहित 32 लोग घायल हुए, जबकि सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

विज्ञापन
Nowgam blast: Death toll rises to nine, 32 injured including 27 policemen; Centre denies terror attack
विस्फोट में इनकी हुई मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात हुआ विस्फोट एक हादसा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके पीछे आतंकी हाथ होने से इन्कार किया है। इस भीषण धमाके में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। 27 पुलिसकर्मी समेत 32 लोग घायल हैं।

Trending Videos


जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के स्वजन को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से प्रत्येक घायल को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने कहा, निर्धारित प्रक्रिया के तहत विस्फोटक के नमूनों को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा जा रहा था। विस्फोटक की अस्थिर व संवेदनशील प्रकृति के कारण यह काम विशेषज्ञों की निगरानी में किया जा रहा था, इसी दौरान शुक्रवार रात 11:20 बजे दुर्घटनावश विस्फोट हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोखंडे ने साफ किया, कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है और इसे लेकर अटकलें पूरी तरह निराधार हैं। मृतकों में एसआईए का एक अधिकारी, फोरेंसिक जांच टीम के तीन सदस्य, क्राइम ब्रांच के दो फोटोग्राफर, दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन पीएएफएफ के ऑनलाइन दावे को झूठा और शरारतपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया जिसमें विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि दावा निराधार है। वहीं, नौगाम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने स्वास्थ्य मंत्री सकीना इत्तू अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वे घायलों के इलाज की व्यवस्था देखने आई थीं।

नुकसान का आकलन किया जा रहा
डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया, सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान बरामद सामग्री फरीदाबाद से नौगाम लाई गई थी। इसे थाना परिसर के खुले क्षेत्र में रखा गया था। बरामदगी की मात्रा ज्यादा थी। फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम सैंपल लेने का काम दो दिन से कर रही थी। दुर्भाग्य से इसी कार्रवाई के दौरान आकस्मिक विस्फोट हुआ। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। डीजीपी ने बताया, घायल अस्पताल में भर्ती हैंै। थाने की इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

फरीदाबाद से किया था जब्त, पिकअप से ले गए नौगाम
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक को 9-10 नवंबर को छापे में फरीदाबाद से जब्त किया गया था। इसे पिकअप वाहन में छोटे बैगों में भरकर नाैगाम पुलिस थाने में लाया गया था। इसके लिए पूरे प्रोटोकाॅल का पालन किया गया। विस्फोटक को नौगाम लाए जाने का कारण पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, चूंकि आतंकी नेटवर्क से जुड़ा मूल मामला नौगाम पुलिस थाने में दर्ज किया गया था इसलिए जब्त विस्फोटक वहां लाया गया। इसी विस्फोटक की जांच की जा रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed