{"_id":"691da6e2b413691d2e0d849e","slug":"omar-abdullah-said-that-after-the-delhi-blasts-every-kashmiri-is-being-viewed-with-suspicion-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम उमर का बयान: 'कुछ लोगों की करतूत की कीमत पूरे कश्मीरियों को चुकानी पड़ रही, पूरे कश्मीर को बदनाम न करें'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम उमर का बयान: 'कुछ लोगों की करतूत की कीमत पूरे कश्मीरियों को चुकानी पड़ रही, पूरे कश्मीर को बदनाम न करें'
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 19 Nov 2025 04:49 PM IST
सार
दिल्ली धमाके के बाद कश्मीरियों को देशभर में शक की नजर से देखे जाने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई, कहा कि कुछ लोगों की हरकत की सजा पूरे समुदाय को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कश्मीरियों के लिए बाहर यात्रा करना और जे-के नंबर की गाड़ी चलाना तक अब असहज और जोखिम भरा महसूस होता है।
विज्ञापन
दिल्ली ब्लास्ट पर सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली धमाके के बाद देशभर में कश्मीरियों को संदेह की नजर से देखा जा रहा है, जिससे लोग अपने बच्चों को बाहर पढ़ने या खुद यात्रा करने से भी डर रहे हैं।
Trending Videos
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की करतूत की कीमत पूरे समुदाय को चुकानी पड़ रही है। दिल्ली की घटना के लिए कुछ लोग जिम्मेदार हैं, लेकिन ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे हम सभी दोषी हों। ऐसे में बाहर जाना मुश्किल हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह खुद भी दिल्ली में अपनी जम्मू-कश्मीर रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी चलाते समय असहज महसूस करते हैं। आज दिल्ली में जे-के नंबर की गाड़ी चलाना जैसे अपराध बन गया है। अगर सुरक्षा कर्मी साथ न हों तो मुझे भी डर लगता है कि कोई रोककर पूछताछ न शुरू कर दे।