सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Our forces could have done a lot, they exercised restraint, says Defence Minister Rajnath Singh on Operation S

Leh: हमारी सेनाएं बहुत कुछ कर सकती थीं, उन्होंने संयम बरता, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

अमर उजाला नेटवर्क, लेह Published by: निकिता गुप्ता Updated Mon, 08 Dec 2025 11:22 AM IST
सार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना और कड़ी कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन उसने संयम और सोच-समझकर कदम उठाए।

विज्ञापन
Our forces could have done a lot, they exercised restraint, says Defence Minister Rajnath Singh on Operation S
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाएं और भी बहुत कुछ कर सकती थीं। इसके बावजूद उन्होंने जानबूझकर संयमित और सोची-समझी प्रतिक्रिया का विकल्प चुना। उन्होंने कहा कि सेना ने बिना तनाव बढ़ाए आतंकी खतरों को बेअसर कर दिया।

Trending Videos


रक्षा मंत्री ने ये बातें देश के विभिन्न हिस्सों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से पूरी की गई 125 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करने के दौरान कहीं। रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ ही महीने पहले हमने देखा कि कैसे पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के जवाब में हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


दुनिया जानती है कि किस तरह आतंकवादियों को तबाह किया गया। बेशक अगर हम चाहते तो और भी बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन हमारे बलों ने न केवल वीरता बल्कि संयम का भी परिचय दिया। सेना ने केवल वही किया जो आवश्यक था।

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपनी क्षमता और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। हमने अपने सशस्त्र बलों, नागरिक प्रशासन और सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों के बीच जो समन्वय देखा वह शानदार था। रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों को अपना समर्थन देने के लिए लद्दाख और सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों का आभार जताया। कहा- यह समन्वय ही हमारी पहचान है। हमारा आपसी जुड़ाव ही हमें दुनिया में सबसे अलग पहचान देता है।

ढांचागत सुविधाओं से मजबूत और सुरक्षित होंगे सीमावर्ती क्षेत्र: एलजी
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बीआरओ के सड़क, पुल, टनल सबसे मुश्किल इलाकों में सैन्य गतिशीलता को बढ़ावा देंगे। इससे हमारी सेनाएं त्वरित कार्रवाई कर सकेंगी और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी। ये प्रोजेक्ट स्थानीय विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उपराज्यपाल समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।

उपराज्यपाल ने सीमावर्ती इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया। बता दें कि बीआरओ के बीकन और संपर्क प्रोजेक्ट सीमावर्ती इलाकों, खासकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सड़क नेटवर्क और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं। बीकन सबसे पुरानी परियोजनाओं में से एक है जो कश्मीर घाटी में सड़कों, जैसे अमरनाथ यात्रा मार्ग के रखरखाव और संपर्क परियोजनाएं अन्य क्षेत्रों में सामरिक कनेक्टिविटी और सुरंगों के निर्माण पर केंद्रित हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed