सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Reports are that a suspect has been arrested in Batmaloo area of Srinagar in connection to Delhi Blast Case

Delhi Blast: श्रीनगर के बटमालू में एसआईए का छापा, एके-47 मामले में टेक्नीशियन गिरफ्तार; डॉक्टर हिरासत में

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Sun, 23 Nov 2025 03:09 AM IST
सार

एसआईए ने श्रीनगर के बटमालू से 'सफेदपोश टेरर मॉड्यूल' के आरोपी तुफेल भट को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
Reports are that a suspect has been arrested in Batmaloo area of Srinagar in connection to Delhi Blast Case
एसआईए - फोटो : SIA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एके-47 लॉकर लिंक’ में जम्मू-कश्मीर की प्रदेश जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को एसी टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया है। वहीं, शोपियां से एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जो उमर का करीबी बताया जा रहा है। 

Trending Videos

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने लाल किला के पास विस्फोट की जांच के सिलसिले में श्रीनगर के बटमालू के रहने वाले तुफेल नियाज भट को गिरफ्तार किया है। नियाज भट पुलवामा के औद्योगिक क्षेत्र में एसी टेक्नीशियन का काम करता था। उसे पुलवामा से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद अब गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


 नियाज भट पर शक है कि अनंतनाग के राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में डॉ. आदिल अहमद के लॉकर से मिली एके-47 उसने ही उपलब्ध करवाई थी। डॉ. आदिल इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर पहले से ही एनआईए की गिरफ्तारी में है।  सूत्रों ने बताया कि जांच में सामने आया है कि सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर नबी जीएमसी श्रीनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान बटमालू में उसी इलाके में किरायेदार के तौर पर रह रहा था जहां, तुफेल नियाज भट रहता है। 

माना जा रहा है कि इसी वजह से दोनों में संपर्क हुआ होगा और शक है कि इसी दौरान नियाज ने हथियार डॉ. उमर को दिया होगा और जिसने कथित तौर पर इसे डॉ. आदिल को दे दिया।  नियाज ने एक पाकिस्तानी हैंडलर से हथियार मांगा था जिसका अभी तक पता नहीं चला है। हैंडलर की पहचान और मूवमेंट ट्रेल का पता लगाने के लिए तलाश जारी है।

डाॅ. उमर का करीबी है डॉक्टर :  इस बीच, बढ़ती जांच में एसआईए ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के पडर निवासी एक डॉक्टर को हिरासत में लिया है। वह वर्तमान में श्रीनगर के बोन एंड जॉइंट हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट है। डॉ. उमर का करीबी दोस्त था। सूत्रों का कहना है कि संभावित लिंक और जानकारी के बारे में पूछताछ चल रही है।

डॉ. आदिल के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट :  आरोपी डॉ. आदिल अहमद राथर के भाई डॉ. मुजफ्फर अहमद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। वारंट दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में उनके घर पर तामील किया गया। जांच टीमों को रिकॉर्ड से पता चला कि डॉ. मुजफ्फर आखिरी बार दुबई की फ्लाइट में सवार हुआ था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed