{"_id":"687b59f5103e125fb30f5ea6","slug":"robber-disguised-as-security-guard-in-kazikund-attacked-with-knife-youth-died-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: काजीकुंड में सुरक्षाकर्मी बनकर पहुंचा लुटेरा, विरोध करने पर चाकू घोंपकर ली युवक की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: काजीकुंड में सुरक्षाकर्मी बनकर पहुंचा लुटेरा, विरोध करने पर चाकू घोंपकर ली युवक की जान
अमर उजाला, नेटवर्क कुलगाम
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 19 Jul 2025 02:11 PM IST
सार
कुलगाम के काजीकुंड में एक लुटेरा सुरक्षाकर्मी बनकर घर में घुसा और विरोध करने पर युवक जाहिद अहमद बंदे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में गुरुवार की देर रात सुरक्षाकर्मी बनकर पहुंचे एक लुटेरे ने घर की तलाशी लेनी शुरू की। शक होने पर मौजूद युवक ने विरोध किया तो उस पर चाकू से वार कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। उधर परिजनों ने लुटेरे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से एक चाकू और खिलौना पिस्तौल बरामद किया गया है।
Trending Videos
एक अधिकारी के मुताबिक एक लुटेरा जो सुरक्षा बलों का सदस्य बनकर तलाशी लेने के बहाने किशगुंड संगरान निवासी मोहम्मद यासीन बंदे के घर में घुस गया। कुछ गड़बड़ होने का आभास होने पर मोहम्मद यासीन के बेटे ज़ाहिद अहमद बंदे ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान लुटेरे ने जाहिद पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।परिजन जाहिद को लेकर तुरंत काजीगुंड स्थित अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। उधर परिवार के अन्य सदस्यों ने लुटेरे को पकड़कर काजीगुंड पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से एक खिलौना पिस्तौल और एक धारदार चाकू बरामद हुआ। घायल लुटेरे को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।