{"_id":"6960114a001bf628ca0862a3","slug":"srinagar-budgam-action-against-homestay-and-guest-house-without-registration-srinagar-news-c-10-lko1027-806183-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: बडगाम में बिना पंजीकरण चल रहे होमस्टे व गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: बडगाम में बिना पंजीकरण चल रहे होमस्टे व गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई
विज्ञापन
बडगाम में होम स्टे और गेस्ट हाउस की जांच। स्रोत पुलिस
- फोटो : 1
विज्ञापन
- बडगाम पुलिस और श्रीनगर टूरिस्ट पुलिस ने साथ मिलकर चलाया जांच अभियान
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। बडगाम पुलिस ने श्रीनगर टूरिस्ट पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर वीरवार को हुमहामा इलाके में होमस्टे और गेस्ट हाउस का वेरिफिकेशन और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह होमस्टे व गेस्ट हाउस बिना वैध पंजीकरण के चलते पाए गए। सभी को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है। दो अन्य पर नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना भी लगाया गया।
अधिकारियों के अनुसार बडगाम के शेखपोरा में आर्म्ड कॉम्प्लेक्स के पास स्थित कोजी हेवन, हुमहामा में एयरपोर्ट के पास हाजी गेस्ट हाउस और वेलकम होमस्टे, हुमहामा में आरको रेजिडेंसी के पास सुकूनत गाह, जाबील विला और ईशान का होमस्टे के पास वैध पंजीकरण नहीं मिला। सभी छह संपत्तियों के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। इसके अलावा हाजी गेस्ट हाउस और वेलकम होमस्टे पर जुर्माना भी लगाया गया।
बडगाम पुलिस ने सभी होमस्टे और गेस्ट हाउस के मालिकों से लागू कानूनों का पालन करने और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सक्षम अधिकारियों से जरूरी रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने का आग्रह किया है। जिले में नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सुरक्षित और कानूनी पर्यटन प्रथाओं को बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। बडगाम पुलिस ने श्रीनगर टूरिस्ट पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर वीरवार को हुमहामा इलाके में होमस्टे और गेस्ट हाउस का वेरिफिकेशन और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह होमस्टे व गेस्ट हाउस बिना वैध पंजीकरण के चलते पाए गए। सभी को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है। दो अन्य पर नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना भी लगाया गया।
अधिकारियों के अनुसार बडगाम के शेखपोरा में आर्म्ड कॉम्प्लेक्स के पास स्थित कोजी हेवन, हुमहामा में एयरपोर्ट के पास हाजी गेस्ट हाउस और वेलकम होमस्टे, हुमहामा में आरको रेजिडेंसी के पास सुकूनत गाह, जाबील विला और ईशान का होमस्टे के पास वैध पंजीकरण नहीं मिला। सभी छह संपत्तियों के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। इसके अलावा हाजी गेस्ट हाउस और वेलकम होमस्टे पर जुर्माना भी लगाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बडगाम पुलिस ने सभी होमस्टे और गेस्ट हाउस के मालिकों से लागू कानूनों का पालन करने और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सक्षम अधिकारियों से जरूरी रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने का आग्रह किया है। जिले में नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सुरक्षित और कानूनी पर्यटन प्रथाओं को बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।