{"_id":"69543a182a1eefeb3509d1cf","slug":"srinagar-fire-incidents-at-11-places-fire-and-emergency-services-srinagar-news-c-10-lko1027-799231-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: कश्मीर में आग लगने की 11 घटनाएं<bha>;<\/bha> आवासीय, व्यावसायिक व कृषि संपत्तियों को नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: कश्मीर में आग लगने की 11 घटनाएं<bha>;</bha> आवासीय, व्यावसायिक व कृषि संपत्तियों को नुकसान
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। कश्मीर संभाग के विभिन्न हिस्सों से पिछले 24 घंटों में 11 जगहों पर आग लगने की सूचना है जिसमें आवासीय, व्यावसायिक और कृषि संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इसकी पुष्टि अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को की है।
अग्निशमन वाहनों और कर्मियों ने सभी संकट कॉलों का त्वरित जवाब दिया और आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक लिया। इससे बड़ा नुकसान टल गया। श्रीनगर के लाल बाजार स्थित उमर कॉलोनी क्षेत्र में एक तीन मंजिला आवासीय मकान में आग लगने से क्षति हुई। उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में देवान बाग स्थित एक स्कूल भवन में आग लगी जिससे इमारत को नुकसान पहुंचा।
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सफापोरा स्थित चेवा गांव में गायों के चारे के लिए रखे घास के ढेर में आग लग गई। इसी तरह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा क्षेत्र के लेटपोरा में जीसीआई शीट से बने एक शेड को आग से नुकसान हुआ। कुपवाड़ा जिले में दो अलग-अलग आग की घटनाएं हुईं। पीर खान अबाद में एक अखरोट का पेड़ आग से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि मगाम क्षेत्र में एक गौशाला प्रभावित हुई, जिससे पशुपालन पर निर्भर स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बोंगाम में एक दुकान आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। कुलगाम जिले के काजीगुंड स्थित गुंड क्षेत्र में एक दो मंजिला आवासीय मकान में आग लगने से वह प्रभावित हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि शेष घटनाएं छोटी थीं जिसमें जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में हीटिंग उपकरणों के बढ़ते उपयोग के दौरान आग सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी भी आग संबंधी आपात स्थिति में तुरंत अग्निशमन सेवाओं को सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।
Trending Videos
श्रीनगर। कश्मीर संभाग के विभिन्न हिस्सों से पिछले 24 घंटों में 11 जगहों पर आग लगने की सूचना है जिसमें आवासीय, व्यावसायिक और कृषि संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इसकी पुष्टि अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को की है।
अग्निशमन वाहनों और कर्मियों ने सभी संकट कॉलों का त्वरित जवाब दिया और आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक लिया। इससे बड़ा नुकसान टल गया। श्रीनगर के लाल बाजार स्थित उमर कॉलोनी क्षेत्र में एक तीन मंजिला आवासीय मकान में आग लगने से क्षति हुई। उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में देवान बाग स्थित एक स्कूल भवन में आग लगी जिससे इमारत को नुकसान पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सफापोरा स्थित चेवा गांव में गायों के चारे के लिए रखे घास के ढेर में आग लग गई। इसी तरह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा क्षेत्र के लेटपोरा में जीसीआई शीट से बने एक शेड को आग से नुकसान हुआ। कुपवाड़ा जिले में दो अलग-अलग आग की घटनाएं हुईं। पीर खान अबाद में एक अखरोट का पेड़ आग से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि मगाम क्षेत्र में एक गौशाला प्रभावित हुई, जिससे पशुपालन पर निर्भर स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बोंगाम में एक दुकान आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। कुलगाम जिले के काजीगुंड स्थित गुंड क्षेत्र में एक दो मंजिला आवासीय मकान में आग लगने से वह प्रभावित हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि शेष घटनाएं छोटी थीं जिसमें जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में हीटिंग उपकरणों के बढ़ते उपयोग के दौरान आग सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी भी आग संबंधी आपात स्थिति में तुरंत अग्निशमन सेवाओं को सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।